बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दो सप्ताह बाद आज होगी नीतीश कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगेगी मुहर - Nitish Cabinet Meeting - NITISH CABINET MEETING

Bihar Cabinet Meeting: आज नीतीश कैबिनेट की बैठक होगी. पिछली बैठक के 20 दिन बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होने जा रही है. ये मीटिंग मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में 4 बजे से होगी. मंत्रिमंडल विभाग की ओर से संबंधित विभाग को तैयारी के लिए लेटर जारी कर दिया गया है. दो सप्ताह बाद हो रही कैबिनेट बैठक में कई अहम एजेंडों पर मुहर लग सकती है.

Nitish Cabinet Meeting
नीतीश कैबिनेट की बैठक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 10, 2024, 7:30 AM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज बिहार कैबिनेट की बैठकहोने जा रही है. जहां कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. इससे पहले 21 अगस्त को हुई पिछले कैबिनेट की बैठक में 31 एजेंडों पर मुहर लगी थी. जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए थे. पटना को 4 अंचल पाटलिपुत्र, पटना सिटी, दीदारगंज और पटना सदर चार अंचल में बांटने की स्वीकृत दी गई थी. स्थानीय नगर निकाय के कर्मियों को सप्तम वेतन पुनरीक्षण का लाभ प्रदान की जाने की भी स्वीकृति दी गयी थी.

बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना को स्वीकृति:कैबिनेट की अंतिम बैठक में बिहार के महिलाओं में होने वाली सर्वाइकल कैंसर बीमारी से बचाव के लिए 9 से 14 वर्ष उम्र की बालिकाओं का ह्यूमन पेपिलोमा वायरस टीकाकरण किए जाने के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना की स्वीकृति दी गयी थी. बिहार के आम नागरिकों का परिवार आधारित सोशल रजिस्टर तैयार करने एवं एकत्रित पोर्टल के माध्यम से लोक सेवाओं को प्रदान करने के उद्देश्य से यूनिफाइड सर्विस डिलीवरी प्लेटफार्म के विकास के लिए 85 करोड़ 23 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी थी.

कॉलेजों को लेकर कई अहम निर्णय:इसके साथ राजकीय 38 जिला अस्पतालों, 61 अनुमंडल अस्पतालों, दो दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों, 212 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 328 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, राजकीय औषधालय राज भवन पटना तथा राजकीय साधारण पटना उच्च न्यायालय पटना के लिए दंत चिकित्सक के 770 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति भी दी गयी थी इसी तरह के कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले लिये गए थे. अब दो सप्ताह बाद हो रही कैबिनेट की बैठक में भी नीतीश कुमार कई महत्वपूर्ण एजेंडा पर मुहर लगा सकते हैं.

नौकरी-रोजगार को लेकर होगा बड़ा फैसला:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 अगस्त को गांधी मैदान से 12 लाख नौकरी और 34 लाख रोजगार 2025 विधानसभा चुनाव से पहले देने का वादा किया है. दावे के अनुसार 5 लाख नौकरी नीतीश सरकार दे चुकी है, ऐसे में 7 लाख नौकरी और देना है. सरकार का दावा है कि 24 लाख रोजगार दिया जा चुका है. ऐसे में 10 लाख रोजगार एक साल के अंदर और देना है. कैबिनेट की बैठक में नौकरी और रोजगार को लेकर सरकार लगातार फैसला भी ले रही है. ऐसे में देखना है कि इस बार नौकरी और रोजगार को लेकर सरकार क्या बड़ा फैसला लेती है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details