बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छात्रों पर बिहार सरकार मेहरबान, मैट्रिक और इंटर के टॉपर्स की सम्मान राशि दोगुनी - BIHAR BOARD

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट के टॉपर्स की सम्मान राशि दोगुनी कर दी है. ईटीवी भारत संवाददाता कृष्णनंदन ने अध्यक्ष से खास बात की.

BIHAR BOARD
मैट्रिक और इंटर के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2024, 4:00 PM IST

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बिहार बोर्ड ने साल 2025 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है, लेकिन इसमें सबसे महत्वपूर्ण है कि साल 2025 से मैट्रिक और इंटरमीडिएट के टॉपर्स की सम्मान राशि को दोगुनी कर दी गई है. इसके अलावा टॉपर्स को मिलने वाली स्कॉलरशिप राशि भी बढ़ाई गई है.

पुरस्कार राशि हुई दोगुनी: आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट के टॉपर्स की सम्मान राशि साल 2025 से दोगुनी कर दी गई है. मैट्रिक और इंटरमीडिएट के तीनों संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को अब 2 लाख रुपया, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को डेढ़ लाख रुपया और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 1 लाख रुपया का पुरस्कार राशि दिया जाएगा.

बिहार बोर्ड अध्यक्ष से खास बातचीत (ETV Bharat)

"इसके अलावा इंटरमीडिएट के तीनों संकाय में चौथा और पांचवां स्थान प्राप्त करने वाले को ₹30000 दिए जाएंगे. वहीं मैट्रिक में चौथा से दसवां स्थान तक जगह बनाने वाले विद्यार्थियों को ₹20000 दिए जाएंगे."- आनंद किशोर,अध्यक्ष,बिहार बोर्ड

66% बढ़ाई गई स्कॉलरशिप राशि: बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह भी बताया कि इंटरमीडिएट के तीनों संकाय के टॉप फाइव और मैट्रिक के टॉप 10 में जगह बनाने वाले छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली स्कॉलरशिप राशि भी बढ़ाई गई है. मैट्रिक के छात्रों को स्कॉलरशिप की राशि प्रति माह ₹1200 से बढ़ाकर ₹2000 कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि यह राशि इंटरमीडिएट के दो वर्ष के पाठ्यक्रम पूरा होने तक अथवा डिप्लोमा कोर्सेज के 3 वर्ष का पाठ्यक्रम पूरा होने तक दिए जाएंगे.

"इंटरमीडिएट के तीनों संकाय में टॉप फाइव में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों को प्रति माह ₹1500 से बढ़ाकर अब ₹2000 दिए जाएंगे. अगर छात्र 3 साल का स्नातक पाठ्यक्रम कर रहे हैं तो उन्हें 3 साल तक, 4 साल तक का कोई पाठ्यक्रम कर रहे हैं तो 4 साल तक और 5 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स कर रहे हैं तो 5 साल तक यह स्कॉलरशिप राशि दी जाएगी."- आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड

1 फरवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षा:बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि साल 2025 में 1 फरवरी से इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू होगी जो 15 फरवरी तक चलेगी. इस परीक्षा में 1289601 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे.

17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा: वहीं मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगी, जिसमें 1581079 छात्र सम्मिलित होंगे. मार्च महीने की आखिरी से अप्रैल महीने के तक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा का आयोजन होगा.

कब है आईटीआई की भाषा विषय की परीक्षा?:इस परीक्षा का भी परिणाम मई से जून तक जारी कर दिया जाएगा. इसके अलावा राज्य के सभी डीएलएड शिक्षण संस्थान में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन आगामी 27 फरवरी 2025 को किया जाएगा. साथ ही आईटीआई की भाषा विषय की परीक्षा 25 और 26 अप्रैल को आयोजित होगी.

सक्षमता-3 के संबंध में शिक्षा विभाग लेगा निर्णय: आनंद किशोर ने बताया कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा 11वीं में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा 25 जून को आयोजित होगी. वहीं कक्षा 6 के लिए प्री परीक्षा 17 अक्टूबर 2025 को और मुख्य परीक्षा 20 दिसंबर 2025 को आयोजित होगी.

"सक्षमता-3 के परीक्षा के संबंध में निर्णय शिक्षा विभाग को लेना होता है. बिहार बोर्ड सेट परीक्षा कंडक्ट करता है. एसटीईटी परीक्षा और सक्षमता परीक्षा के संबंध में निर्णय शिक्षा विभाग की ओर से लिया जाता है. विभाग की ओर से इस परीक्षा की अनुमति मिलने के बाद उस समय समिति की ओर से परीक्षा की तिथि जारी होगी."- आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड

ये भी पढ़ें

आ गयी मैट्रिक और इंटर परीक्षा की डेट, बिहार बोर्ड ने जारी किया 2025 का एग्जाम कैलेंडर

ABOUT THE AUTHOR

...view details