पटना : बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े ने आज उपेन्द्र कुशवाहा से मुलाकात की. चर्चा थी कि उपेन्द्र कुशवाहा सीट बंटवारे को लेकर नाखुश थे. मुलाकत की पुष्टि खुद उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर आकर की.
तावड़े से मुलाकात की कुशवाहा ने की पुष्टि : उन्होंने लिखा कि,"आज मेरे दिल्ली आवास पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े जी से मुलाकात हुई. हमने बिहार की सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति पर चर्चा की.''
बीजेपी ने RLM को MLC सीट का दिया आश्वासन: इधर विनोद तावड़े ने भी सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर पोस्ट किया कि उपेन्द्र कुशवाहा से मुलाकात हुई है. उन्हें बिहार विधान परिषद में एक सीट देने का भरोसा दिया गया है.
बिहार एनडीए में सीटों का बंटवारा : बता दें कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों को लेकर बिहार एनडीए में बंटवारा हो गया है. बीजेपी को 17, जेडीयू 16, एलजेपीआर को 5, उपेन्द्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी को 1-1 सीट दी गई है. जिसके बाद से कहा जा रहा था कि कुशवाहा नाराज हैं.
नीतीश कैबिनेट में भी मिल सकती है जगह: इधर कुशवाहा ने कहा है कि उन्हें कोई नाराजगी नहीं है. बिहार में एनडीए 40 सीटों पर कैसे जीते इसको लेकर हम सभी कार्य कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार कहा तो यह भी जा रहा है कि उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी को बिहार मंत्रिमंडल में भी शामिल किया जा सकता है.
पारस और सहनी बिगाड़ेंगे खेल? : अब नजर पशुपति पारस और मुकेश सहनी पर है. पशुपति पारस क्या महागठबंधन के साथ मिलकर एनडीए का खेल बिगाड़ेंगे? साथ ही VIP चीफ मुकेश सहनी क्या करेंगे? इसपर भी निगाह टिकी हुई है. वैसे भी दिल्ली से लौटने के बाद मुकेश सहनी ने कहा था कि बीजेपी पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.