पटना : आज बिहार के केंद्र में बने मंत्रियों के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है. बिहार बीजेपी की ओर से इसका आयोजन हुआ है. पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में यह कार्यक्रम हो रहा है. लोकसभा चुनाव में इस बार बिहार की 40 सीटों में से 30 सीटों पर एनडीए ने जीत हासिल की है. केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार में बिहार से 8 मंत्री बनाये गये हैं.
NDA के मंत्रियों का स्वागत समारोह :बीजेपी की ओर से अभिनंदन समारोह को लेकर कई दिनों से तैयारी चल रही थी. कार्यक्रम में बीजेपी के बिहार के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. कहा जा रहा है कि इस अभिनंदन समारोह के जरिए बीजेपी, बिहार एनडीए की एकजुटता दिखाने का प्रयास करेगी. साथ ही 2025 के विधानसभा चुनाव में यह गठबंधन इंटैक्ट रहे इसको लेकर भी संदेश दिया जाएगा. बता दें कि बिहार एनडीए के सभी सहयोगी दलों को मोदी कैबिनेट में स्थान मिला है.
BJP के सहयोगी दलों के मंत्री :नरेंद्र मोदी कैबिनेट में बिहार से जदयू के सांसद ललन सिंह को पंचायती राज, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री बनाया गया है. जदयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर को कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री बनाया गया है. हम के गया के सांसद जीतन राम मांझी को सूचना लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय का मंत्री बनाया गया है. लोजपा रामविलास के अध्यक्ष और हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान को फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय का मंत्री बनाया गया है.
जाति को साधने के लिए BJP ने बनाए 4 मंत्री : इसके अलावा बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह को टेक्सटाइल, बीजेपी के उजियारपुर से सांसद नित्यानंद राय को गृह राज्य मंत्री, बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे को कोयला एवं खनन राज्य मंत्री और बीजेपी सांसद राज भूषण निषाद को जल शक्ति राज्य मंत्री बनाया गया है.