बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में पुराने चेहरों पर ही दांव लगाएगी बीजेपी, सभी 17 सीटों पर आई प्रत्याशियों की संभावित सूची - bjp candidate list - BJP CANDIDATE LIST

Bihar BJP candidates list: 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बिहार की 17 लोकसभा सीटों पर बीजेपी आज अपने उम्मीदवारों का एलान कर सकती है. इसको लेकर बीजेपी चुनाव समिति की अहम बैठक आज नई दिल्ली में होने जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी बिहार में एक-दो सीटों को छोड़कर पुराने चेहरों पर ही दांव खेल सकती है. बिहार में बीजेपी से किसे मिलेगा मौका, पढ़िये संभावित सूची

टिकट का एलान कर सकती है बीजेपी
टिकट का एलान कर सकती है बीजेपी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 23, 2024, 3:13 PM IST

पटनाःबिहार में NDA के घटक दलों के बीच लोकसभा सीटों का बंटवारा तो हो गया है लेकिन अभी बीजेपी ने अपने हिस्से की 17 सीटों पर कैंडिडेट का एलान नहीं किया है. ऐसे में उम्मीद है कि नई दिल्ली में आज होनेवाली बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में बिहार की सभी 17 सीटों के उम्मीदवारों का एलान कर दिया जाएगा. इस बीच सूत्रों के हवाले से जो संभावित सूची आ रही है, उससे साफ है कि एक-दो सीट को छोड़कर पार्टी पुराने चेहरे रिपीट करेगी.

पाटलिपुत्र से रामकृपाल की सीट पक्की !: सबसे पहले बात करें पाटलिपुत्र लोकसभा सीट की तो यहां से लगातार दो बार मीसा भारती को शिकस्त दे चुके रामकृपाल यादव को पार्टी फिर से चुनावी मैदान में उतार सकती है. ऐसे में इस सीट पर लगातार तीसरी बार रामकृपाल यादव और लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती में मुकाबला होने की उम्मीद है.

रविशंकर प्रसाद के टिकट पर संशय !: वैसे तो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना साहिब सीट से टिकट की दौड़ में आगे दिख रहे हैं लेकिन यहां से पार्टी के युवा चेहरे रितुराज सिन्हा की चर्चा भी जोरों पर है. बीजेपी ने 2019 में शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काटकर रविशंकर प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया था, जिसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे. तब रविशंकर प्रसाद ने शत्रुघ्न सिन्हा को हराकर बाजी मारी थी.

आरा से आर.के. सिंह, बक्सर पर पेचःआरा लोकसभा सीट पर भी केंद्रीय मंत्री आर. के. सिंह की उम्मीदवारी तय मानी जा रही है, लेकिन बक्सर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का टिकट फंस सकता है. बक्सर से आईपीएस आनंद मिश्रा की दावेदारी की चर्चा काफी जोर-शोर से हो रही है. भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के प्रसौंडा गांव के रहनेवाले आनंद मिश्रा असम के लखीमपुर जिले में एसपी के रूप में तैनात हैं और अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं.

सासाराम से तीन और नवादा से दो नामों की चर्चाः सासाराम से इस बार मौजूदा सांसद छेदी पासवान का टिकट कटना तय माना जा रहा है. ऐसे में यहां तीन नामों की चर्चा है. ये तीन नाम हैं- शिवेश राम, मुरारी गौतम और ललन पासवान. वहीं पिछली बार एलजेपी के खाते में गयी नवादा सीट इस बार बीजेपी के खाते में आ गयी है, जिसके बाद यहां से विवेक ठाकुर या फिर अनिल सिंह के चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गयी है.

पूर्वी चंपारण से नये चेहरे को मौका मिल सकता हैः पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट से फिलहाल पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह सांसद हैं. राधामोहन सिंह सार्वजनिक रूप से कई बार चुनाव नहीं लड़ने की बात कह चुके हैं. ऐसे में इस सीट से पार्टी नये चेहरे को मौका दे सकती है. फिलहाल इस सीट पर राधामोहन सिंह के साथ-साथ सिद्धार्थ शंभु के नाम की चर्चा है.

कई सीटों पर रिपीट हो सकते हैं पुराने चेहरेः इसके अलावा औरंगाबाद से एक बार फिर सुशील कुमार सिंह और बेगूसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को मौका मिल सकता है. साथ ही पश्चिम चंपारण से संजय जायसवाल, महाराजगंज से जनार्दन सिग्रीवाल, दरभंगा से गोपालजी ठाकुर, मधुबनी से अशोक यादव, सारण से राजीव प्रताप रूड़ी, उजियारपुर से नित्यानंद राय, मुजफ्फरपुर से अजय निषाद और अररिया से प्रदीप सिंह को पार्टी रिपीट कर सकती है.

ये भी पढ़ेंः70 की उम्र पार कर चुके सांसदों का बीजेपी में कटेगा टिकट! बिहार से जानें किसका कटेगा पत्ता?

ये भी पढ़ेंःबिहार बीजेपी ने 17 सीटों पर संभावित नामों की लिस्ट केंद्र को भेजी, जल्द लगेगी आलाकमान की मुहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details