पटनाःबिहार में NDA के घटक दलों के बीच लोकसभा सीटों का बंटवारा तो हो गया है लेकिन अभी बीजेपी ने अपने हिस्से की 17 सीटों पर कैंडिडेट का एलान नहीं किया है. ऐसे में उम्मीद है कि नई दिल्ली में आज होनेवाली बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में बिहार की सभी 17 सीटों के उम्मीदवारों का एलान कर दिया जाएगा. इस बीच सूत्रों के हवाले से जो संभावित सूची आ रही है, उससे साफ है कि एक-दो सीट को छोड़कर पार्टी पुराने चेहरे रिपीट करेगी.
पाटलिपुत्र से रामकृपाल की सीट पक्की !: सबसे पहले बात करें पाटलिपुत्र लोकसभा सीट की तो यहां से लगातार दो बार मीसा भारती को शिकस्त दे चुके रामकृपाल यादव को पार्टी फिर से चुनावी मैदान में उतार सकती है. ऐसे में इस सीट पर लगातार तीसरी बार रामकृपाल यादव और लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती में मुकाबला होने की उम्मीद है.
रविशंकर प्रसाद के टिकट पर संशय !: वैसे तो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना साहिब सीट से टिकट की दौड़ में आगे दिख रहे हैं लेकिन यहां से पार्टी के युवा चेहरे रितुराज सिन्हा की चर्चा भी जोरों पर है. बीजेपी ने 2019 में शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काटकर रविशंकर प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया था, जिसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे. तब रविशंकर प्रसाद ने शत्रुघ्न सिन्हा को हराकर बाजी मारी थी.
आरा से आर.के. सिंह, बक्सर पर पेचःआरा लोकसभा सीट पर भी केंद्रीय मंत्री आर. के. सिंह की उम्मीदवारी तय मानी जा रही है, लेकिन बक्सर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का टिकट फंस सकता है. बक्सर से आईपीएस आनंद मिश्रा की दावेदारी की चर्चा काफी जोर-शोर से हो रही है. भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के प्रसौंडा गांव के रहनेवाले आनंद मिश्रा असम के लखीमपुर जिले में एसपी के रूप में तैनात हैं और अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं.