औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में STF और जिला पुलिस बल को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एके-47 और इंसास जैसे रायफलों का कारतूस और डेटोनेटर बरामद किए गए हैं. इस कार्रवाई से नक्सलियों के हौसले पस्त हुए हैं.
नक्सलियों पर नकेल: औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुचिया जंगल में नक्सल विरोधी अभियान को भारी सफलता हाथ लगी है. जहां भारी मात्रा में कारतूस को बरामद कर नक्सली मंसूबे को एक बार फिर नाकाम किया गया है.
कारतूस और डेटोनेटर जब्त: गुप्त सूचना के आधार पर औरंगाबाद पुलिस एवं बिहार एसटीएफ की टीम ने मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरूखिया जंगल के शिकारी कुआं पहाड़ी क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने एक गुफा से 99 पीस इंसास रायफल का कारतूस, 25 पीस डेटोनेटर, एके-47 का एक कारतूस आदि सामान बरामद किया है.hg