बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरक्षण पर बिहार विधानसभा में तीखी नोकझोंक, दोनों डिप्टी सीएम से तेजस्वी यादव की खूब हुई बहस

बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव ने आरक्षण का मुद्दा उठाया. इसको लेकर दोनों डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई.

BIHAR ASSEMBLY WINTER SESSION
आरक्षण को लेकर विधानसभा में तीखी बहस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 26, 2024, 2:44 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विपक्ष की ओर से विधानसभा में आरक्षण को लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन उसे विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार नहीं किया. हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को इस पर बोलने का मौका दिया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई.

आरक्षण को लेकर विधानसभा में तीखी बहस: इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जब बोलने लगे तो उस समय बीजेपी के दोनों डिप्टी सीएम से नोकझोंक हुई. इसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया. बाहर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा हम साथ में थे, तब जातीय आधारित गणना करवाई. सर्वे के आधार पर आरक्षण सीमा 65 फीसदी बढ़ाने का काम किया. संविधान दिवस पर कम-से-कम सरकार यह बताएं कि उच्च न्यायालय ने रोक लगाया. हमने अंदेशा जाहिर किया था कि भाजपा के लोग कोर्ट जाकर निरस्त करायेंगे.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

सरकार से तेजस्वी का सवाल: वहीं तेजस्वी यादव ने विधानसभा में कहा कि आज संविधान दिवस के अवसर पर सरकार से अपेक्षा है कि वह बताएं कि इसे फिर से लाने के लिए क्या किया जा रहा है? तेजस्वी यादव ने कहा कि 09/11/2023 को मेरे जन्मदिन के मौके पर यह पारित हुआ था. 20/06/24 को इसको लेकर हाईकोर्ट का आदेश आया और मना कर दिया गया. कोर्ट से कहा गया कि इसपर पूरी तरह से स्टडी नहीं की गई थी. बढ़ाए गए आरक्षण को निरस्त कर दिया गया.

"हमलोगों के अनुरोध के बावजूद नौवीं अनुसूची में क्यों नहीं डाला? कोर्ट ने स्टडी नहीं होने का हवाला देकर रोक लगाया है तो एक कमेटी विधानसभा की बनाने की मांग करते हैं. विधानसभा सत्र बढ़ाया जाय ताकि कमेटी की स्टडी रिपोर्ट के आधार पर प्रस्ताव पास करके सरकार पेश करके इस आरक्षण पर लगी रोक का रास्ता निकाले."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा से नोकझोंक:इसपर सम्राट चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि उस समय और आज भी नीतीश कुमार की सरकार है. विजय सिन्हा ने हस्तक्षेप करते हुए राजद पर संविधान विरोधी होने का आरोप लगाया. हंगामे के बीच तेजस्वी यादव ने कहा कि सवाल है कि आरक्षण के तहत बहाली नहीं होने से सबका भारी नुकसान हो रहा है. १७ महीने की हमारी सरकार ने देश में पहली सरकार है, जिसने सर्वे कराकर उस आधार पर आरक्षण बढ़ाने का निर्णय लिया.

"राजद के शासन में किसी को आरक्षण नहीं दिया गया. एक आदमी को भी आरक्षण नहीं मिला. जब नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी तभी आरक्षण दिया जाने लगा."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार

विजय चौधरी का तेजस्वी को जवाब: वहींविजय चौधरी ने कहा कि सारे दलों ने सहयोग की बात कही. जातीय गणना का फैसला एनडीए कैबिनेट बैठक में लिया था. यह सीएम का निर्णय था. आरक्षण सीमा बढ़ाने का फैसला एनडीए की सरकार ने लिया था. दूसरी बात है कि इनसब बातों के बाद सभी की तरफ से नौवीं अनुसूची में डालने की बात उठी.

"इसको न्यायिक समीक्षा से सुरक्षित करना था लेकिन इससे पहले कुछ लोग कोर्ट चले गये. मुझे अफसोस है कि आरक्षण कानून अस्तित्व में नहीं है. कोर्ट के आदेश पर बहाली हो रही है. इसमें राजनीतिक बयान और विरोध का कोई औचित्य नहीं बनता है."- विजय चौधरी, संसदीय कार्य मंत्री, बिहार

ये भी पढ़ें

CM नीतीश की मौजूदगी में शराबबंदी पर मंत्री से भिड़े तेजस्वी! शराब से मौत के आंकड़े पर पूछे तीखे सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details