पटना : बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने आज उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा की ओर से इसके अधिसूचना भी जारी हो गई है. महेश्वर हजारी ने बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात और मशवरा के बाद हमने यह फैसला लिया है. अब आला कमान जो भी जिम्मेदारी देंगे उस पर काम करेंगे.
ईटीवी भारत का सवाल : क्या कोई नाराजगी है?
महेश्वर हजारी का जवाब : कहीं से कोई नाराजगी नहीं है. मैं पार्टी का समर्पित सिपाही हूं. जब से पार्टी बनी है, तब से आला कमान के निर्देश का हम पालन करते रहे हैं.
ईटीवी भारत का सवाल :बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. साथ ही लोकसभा का चुनाव भी जल्द ही होगा, तो क्या दोनों में से किसी चीज का आश्वासन मिला है?
महेश्वर हजारी का जवाब : जो भी आला कमान फैसला लेंगे उसका हम पालन करेंगे. कहीं से कोई नाराजगी की बात नहीं है, जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसका निर्वाहन करेंगे.