बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा में अपराध नियंत्रक विधेयक 2024 पारित, नए कानून के तहत 5 से 7 साल तक सजा का प्रावधान - बिहार विधानसभा

Bihar Budget Session: बिहार विधानसभा में अपराध नियंत्रक विधेयक 2024 पारित हो गया है. इससे पहले स्कूल के समय को लेकर केके पाठक के आदेश पर विपक्ष ने हंगामा करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया था.

Bihar Assembly
Bihar Assembly

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 29, 2024, 7:53 AM IST

Updated : Feb 29, 2024, 2:28 PM IST

पटनाःबिहार विधानसभा में आज अपराध नियंत्रण विधेयक पारित हो गया है. प्रभारी मंत्री बिजेंद्र यादव की ओर से बिहार अपराध नियंत्रण विधेयक 2024 सदन में पेश किया गया. मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि अवैध बालू खनन, भू माफिया और शराब कारोबारियों पर कार्रवाई के लिए यह कानून लाया गया है. विधेयक पास होने के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में मौजूद नहीं थे और तेजस्वी यादव आज भी सदन में नहीं पहुंचे थे. वहीं विपक्ष की ओर से पेश किए गए सभी संशोधन प्रस्ताव अस्वीकृत कर दिए गए.

सम्राट चौधरी ने दी सीएम को बधाईःउपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने ये विधेयक लाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश को विशेष रूप से बधाई दी. सम्राट चौधरी ने कहा बालू माफिया शराब माफिया भू माफिया के सिंडिकेट को समाप्त करने के लिए यह कानून लाया गया है. इससे पहले विपक्षी सदस्यों की ओर से विधानसभा में स्कूल के समय को लेकर हंगामा किया गया और उसके बाद सभी सदस्य सदन से बाहर निकल गए.

केके पाठक के आदेश पर सदन में हंगामाः स्कूल के समय को लेकर केके पाठक के आदेश पर विपक्ष ने नाराजगी जताई. विपक्षी सदस्य वेल में पहुंचकर हंगामा करने लगे. दरअसल स्कूल का समय 10 बजे से 4 बजे करने का एक पत्र जारी हुआ था, जिसे शिक्षा विभाग ने फर्जी बता दिया है और पुराने समय पर ही स्कूल आने का निर्देश दिया गया है. इसी को लेकर विपक्ष का हंगामा होता रहा. हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने भी कहा कि आप लोग अपने स्थान पर बैठिये, तभी सरकार से जवाब लेंगे.

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दिया जवाबःइसके जवाब में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ 12:30 बजे बैठक है. यदि कार्रवाई नहीं हुई है तो उनसे समीक्षा बैठक के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. असल में शिक्षा विभाग का एक लेटर वायरल हो गया था, जिसमें स्कूल का समय 9:00 बजे से 5:00 बजे के स्थान पर 10:00 बजे से 4:00 बजे करने का निर्देश दिया गया था लेकिन बाद में शिक्षा विभाग के तरफ से एक लेटर जारी किया गया और उसे फर्जी लेटर बताया गया.

प्रश्नकाल में इन विभागों के लिए जाएंगे प्रश्नः बिहार विधानसभा की कार्यवाही 11:00 से प्रश्न काल से शुरू हुई. आज प्रश्न काल में कई विभागों के प्रश्न लाये जाएंगे, जिसमें कृषि विभाग, राजस्व भूमि सुधार विभाग, सहकारिता विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, पीएचईडी , नगर एवं आवास विभाग और पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग है. इन विभागों के प्रश्न सदस्य सदन में लेंगे और संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री जवाब देंगे. इसके बाद शून्य काल होगा, जिसमें भी सदस्य कई महत्वपूर्ण समस्याओं को सरकार के सामने उठाएंगे.

आज सदन में लाए जाएंगे 10 राजकीय विधेयक:वहीं ध्यानकर्षण में सरकार की ओर से सदस्यों के प्रश्नों का विस्तृत उत्तर दिया जाएगा. दूसरे हाफ में सरकार की ओर से 10 राजकीय विधेयक लाने की तैयारी है. इसमें कई महत्वपूर्ण विधायक है, अपराध नियंत्रण विधेयक भी उसी में से एक है, जिस पर चर्चा होगी फिर सरकार का उत्तर होगा. इसके अलावा बिहार लोक सुरक्षा परिवर्तन विधायक 2024, बिहार तकनीकी सेवा आयोग संशोधन विधेयक 2024, साथ ही बोर्ड निगम को भंग करने के लिए संशोधन विधेयक 2024 प्रमुख है.

तेजस्वी यादव के सदन में आने की संभावना नहीं:बिहार विधानसभा की कार्यवाही 1 मार्च तक चलना है और आज के बाद केवल एक दिन और कार्यवाही बच जाएगी. लगातार दूसरा सप्ताह है, जब नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव सदन में नहीं पहुंचे हैं और आज भी सदन में आने की संभावना कम ही है, क्योंकि जन विश्वास यात्रा में आज भी वो कई स्थानों पर जाने वाले हैं. अब देखना है कि नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति में विपक्ष सरकार की और से लाये जाने वाले विधेयक को लेकर क्या रुख अपनाता है, क्योंकि इससे पहले जब पुलिस संशोधन विधेयक नीतीश सरकार लाई थी तो काफी बवाल मचा था. सदन के अंदर पहली बार पुलिस को बुलाना पड़ा था.

इसे भी पढ़ेंः 'लोकतंत्र हुआ शर्मसार', विधायकों के पाला बदलने को लेकर बिहार विधानसभा में लेफ्ट का जोरदार हंगामा

इसे भी पढ़ेंःकिस करवट लेगी बिहार की राजनीति? कांग्रेस-राजद के 3 विधायकों के पाला बदलना बड़ा संकेत

इसे भी पढ़ेंः 'ऐक्शन नहीं होने पर जाएंगे कोर्ट', बागी विधायकों पर बोले अखिलेश सिंह, स्पीकर को सौंपी चिट्टी

Last Updated : Feb 29, 2024, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details