झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका लोकसभा क्षेत्र के लोगों के लिए ये हैं सबसे बड़े चुनावी मुद्दे, जानिए क्या चाहते हैं युवा और व्यवसायी वर्ग - Lok Sabha Election 2024

Election issues for people of Dumka. लोकसभा चुनाव को लेकर दुमका के वोटर्स में उत्साह है. जनता ने अपनी-अपनी प्राथमिकताओं और मुद्दों के हिसाब से अपना सांसद चुनने का मन बनाया है. क्या है दुमका के वोटर्स के मन में-जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Dumka Lok Sabha Constituency
Lok Sabha Election 2024 (फोटो- कंसेप्ट इमेज (ईटीवी भारत))

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 8, 2024, 10:55 PM IST

ईटीवी भारत से जानकारी साझा करते दुमका के वोटर्स. (वीडियो-ईटीवी भारत)

दुमकाःलोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में संथाल परगना की संसदीय सीट दुमका, राजमहल और गोड्डा में मतदान होगा. इसे लेकर दुमका सहित तीनों सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दुमका लोकसभा सीट से झामुमो से नलिन सोरेन और भाजपा से सीता सोरेन उम्मीदवार हैं. दोनों प्रत्याशी 10 मई को नॉमिनेशन करेंगे. वहीं अन्य प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में ताल ठोंकने की तैयारी कर रहे हैं. इधर, लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भूमिका निभाने के लिए जनता भी पुरी तरह से तैयार है. दुमका के मतदाता चुनाव को लेकर काफी सजग हैं. उन्होंने अपनी मांगों की फेहरिस्त तैयार रखी है. वोटर्स ने उन्हें ही अपना मत देने का मन बनाया है जो उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.

क्या कहते हैं उपराजधानी के वोटर्स

ईटीवी भारत की टीम ने झारखंड की उपराजधानी दुमका के वोटर्स से बात कर नब्ज टटोलने की कोशिश की. यह जानने का प्रयास किया गया कि जनता किन मुद्दों पर अपनी वोट करेगी. उनका जो सांसद हो उनके लिए क्या करें, उनकी प्राथमिकताएं क्या होनी चाहिए. यह जानने के लिए ईटीवी भारत ने स्टूडेंट्स और व्यवसायियों से बात की. सबों ने अपनी-अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं और सांसद से उनकी क्या अपेक्षाएं हैं यह साझा किया. इस दौरान सभी ने बेहतर शैक्षणिक संस्थानों की दुमका में स्थापना, उत्तम स्वास्थ्य की सुविधा और यातायात के साधनों खासकर रेलवे कनेक्टिविटी को और मजबूत करने पर जोर दिया.

स्टूडेंट्स की है मांग-शिक्षा की हो बेहतर व्यवस्था, विकसित हो एसकेएम यूनिवर्सिटी

हमने दुमका के कुछ स्टूडेंट्स से बात की. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि दुमका में शिक्षा की बेहतर व्यवस्था अब तक नहीं हो पाई है. दुमका के सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में आधारभूत संरचना काफी कमजोर है. यूनिवर्सिटी में न पर्याप्त शिक्षक हैं और न ही सभी कोर्स की पढ़ाई होती है. शिक्षा की गुणवत्ता भी कुछ खास नहीं है. यही वजह है कि प्रतिवर्ष हजारों छात्र-छात्राएं दुमका से दूसरे राज्यों और शहरों में पढ़ाई के लिए जाते हैं. स्टूडेंट्स का कहना है कि यहां वैसे मेधावी छात्र-छात्राएं जिनके पास बाहर जाकर पढ़ने के पैसे नहीं हैं उनकी प्रतिभा कुंठित हो जाती है. वे अपने सांसद से यह मांग करते हैं कि आप जीत कर सबसे पहले एजुकेशन सेक्टर को मजबूत करें, ताकि बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर जाना नहीं पड़े.

शिक्षा, स्वास्थ्य और यातायात है व्यवसायियों के मुद्दे

वहीं दुमका के व्यवसायियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य , यातायात के साधनों की बेहतर व्यवस्था के मुद्दे पर सांसद चुनने की बात कही. उन्होंने कहा कि हम अपने सांसद से चाहते हैं कि वह जीतने के बाद उपराजधानी में बेहतर शिक्षण संस्थान स्थापित करें. स्वास्थ्य की सुविधा को सुदृढ़ करे. साथ ही व्यवसायियों ने कहा कि दुमका में रेलवे कनेक्टिविटी की भारी समस्या है. भले ही यहां रेल सुविधा बहाल हुए एक दशक से ज्यादा समय बीत गया है, लेकिन यहां से लंबी दूरी की एक या दो ट्रेनें ही हैं. इसे लेकर दुमका की जनता में काफी नाराजगी है. वे चाहते हैं कि दुमका भी देश के बड़े-बड़े शहरों से जुड़े, ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो. व्यवसायियों ने कहा कि आज भी लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए देवघर के जसीडीह और पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट स्टेशन जाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें-

दुमका की जनता का मिजाज समझना एनडीए और इंडिया ब्लॉक दोनों के लिए चुनौती! जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

दुमका सीट पर सीता और नलिन के बीच कांटे की टक्कर, किसकी होगी जीत, किसे मिलेगी हार, जानिए विशेषज्ञों की राय - Lok Sabha Election 2024

झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन से खास बातचीत: सीता सोरेन के खिलाफ अच्छे वोटों से जीत का दावा, दुमका क्षेत्र का विकास होगा मुद्दा - Nalin Soren Exclusive Interview

ABOUT THE AUTHOR

...view details