उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में सहायक अध्यापक भर्ती को लेकर आया बड़ा अपडेट, क्लिक कर जानें डिटेल - teachers recruitment in uttarakhand - TEACHERS RECRUITMENT IN UTTARAKHAND

Assistant Teacher Recruitment Update, teachers recruitment in uttarakhand उत्तराखंड में सहायक अध्यापक पद पर भर्ती को लेकर नई जानकारी सामने आई है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक अध्यापक भर्ती के लिए अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. इन पदों के लिए 18 अगस्त को लिखित परीक्षा आहूत की जाएगी.

Etv Bharat
उत्तराखंड में सहायक अध्यापक भर्ती (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 12, 2024, 9:17 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में सहायक अध्यापक पद पर भर्ती के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने नई जानकारियां साझा की हैं. इसके तहत सहायक अध्यापक पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. सहायक अध्यापक (एलटी) के लिए 14 मार्च 2024 को विज्ञप्ति जारी की गई थी. जिसके लिए अब 18 अगस्त को लिखित परीक्षा आहूत होनी है.

18 अगस्त को होनी है सहायक अध्यापक भर्ती:उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र प्रकाशित किए गए हैं. जिसमें बारकोड भी अंकित किया गया है. लिखित परीक्षा 18 अगस्त को होनी है. जिसमें प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र भी अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से लाना होगा.

14 मार्च को जारी हुआ था भर्ती का विज्ञापन:राज्य में सहायक अध्यापक पद के लिए 14 मार्च को विज्ञापन जारी किया गया था, जबकि ऑनलाइन आवेदन 22 मार्च से 12 अप्रैल तक अभ्यर्थियों द्वारा किए गए थे. समूह ग़ की सीधी भर्ती के जरिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक अध्यापक के 786 पदों पर गढ़वाल मंडल में जबकि 758 खाली पदों पर कुमाऊं मंडल में ये भर्ती होनी है. इस तरह सहायक अध्यापक के कुल 1544 खाली पदों के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा भर्ती करवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details