भिलाई: साल खत्म होने के पहले शहर के विवेकानंद नगर कोहका में चोरी की एक बड़ी वारदात हुई है. शराब ठेकेदार के घर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है. शराब ठेकेदार का नाम अरविंद सिंह है. जिसके घर से चोरों ने 60 लाख रुपये के सोने के आभूषण और 70 हजार रुपये कैश पार किया है.
शराब ठेकेदार परिवार के साथ गया था बोकारो:सुपेला टीआई राजेश मिश्रा ने चोरी की इस बड़ी वारदात के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया "अरविंद सिंह ओडिशा में शराब दुकान का ठेकेदार है. 22 दिसंबर को परिवार के साथ ससुराल बोकारो झारखंड गया था. घर में उसने एक्वेरियम में मछलियां रखी हुई है. जिन्हें दाना डालने के लिए उसने अपनी नौकरानी को घर की चाबी दी थी. घर से बाहर होने के दौरान अरविंद सिंह घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का लाइव फीड अपने मोबाइल पर देखता रहता था. 26 दिसंबर तक सीसीटीवी कैमरे के लाइव फीड में सब कुछ सही दिख रहा था. 27 दिसंबर को सुबह मोबाइल पर सीसीटीवी का फीड चेक किया तो वह बंद मिला."