बीजापुर :गृहमंत्री विजय शर्मा और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा मिनी स्टेडियम में चल रहे बस्तर ओलंपिक खेलकूद आयोजन में युवा खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे. गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस दौरान कहा कि मार्च 2026 का दिन भले ही दूसरों के लिए आम दिन हो सकता है परंतु यह दिन बस्तर के लिए आजादी का दिन होगा. क्योंकि इस दिन बस्तर से नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा. सड़कों का विरोध, पुल पुलियों का विरोध स्कूल भवनों का विरोध और स्कूल भवनों को बम से उड़ाना, ये सारी चीजें बंद होनी चाहिए और बस्तर में शांति स्थापित होना चाहिए. इसीलिए आने वाला समय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मनसा अनुसार मार्च 2026 बस्तर की आजादी का दिन होगा.
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने खिलाड़ियों के उत्साह को देख प्रफुल्लित नजर आए. भव्य आयोजन को देख युवाओं में नया जोश भरा उनके साथ सेल्फी एवं फोटो सेशन कराया. बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी एवं कन्या शिक्षा परिसर की मनमोहक प्रस्तुति की उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जमकर तारीफ की. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने खेल मंत्री खिलाड़ियों को शपथ भी दिलवाई.
बस्तर अब उड़ान भरना चाहता है. यहां के युवा देश दुनिया में पहचान बनाना चाहता है.अब बीजापुर और बस्तर के युवा विकास का सपना देख रहे हैं, चहुमुखी विकास चाहते हैं. जिसे पूरा करना हमारा दायित्व है.भटके हुए लोगों से हम अभी भी अपील करते हैं मुख्य धारा में लौटे और विकास में अपना योगदान दें. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि मार्च 2026 तक बस्तर माओवाद से मुक्त होगा- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम