जयपुर. राजधानी में बदमाश बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. मुहाना थाना इलाके में एक व्यक्ति के साथ 71 लाख रुपए की लूट की वारदात सामने आई है. स्कॉर्पियो कार में आए करीब आधा दर्जन बदमाशों ने एक व्यापारी के साथ मारपीट की और 71 लाख रुपए नकदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. घटना मंगलवार देर शाम को मुहाना थाना इलाके में बीटी रोड पर अरिहंत रेजिडेंसी के पास की है.
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद के मुताबिक मुहाना थाना इलाके में मंगलवार देर शाम को एक व्यक्ति अपनी गाड़ी में रुपए लेकर जा रहा था. काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में आए अज्ञात आधा दर्जन बदमाशों ने पीड़ित की गाड़ी को रुकवाया. बदमाशों ने पीड़ित के साथ मारपीट कर जबरदस्ती रुपयों से भरा बैग छीन लिया. बैग में करीब 71 लाख रुपए थे. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. परिवादी से भी पूछताछ करके जानकारी जुटाई जा रही है.
गाड़ी में तोड़फोड़ और मारपीट कर लूट ले गए राशि : बताया जा रहा है कि पीड़ित सीकर निवासी देवेंद्र जांगिड़ किसी जमीन का सौदा करने के लिए करीब 71 लाख रुपए नकदी लेकर आया था. सौदा नहीं हुआ तो वह अपने रुपए लेकर वापस जा रहा था. इस दौरान अचानक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में आए बदमाशों ने पीड़ित पर अचानक हमला कर दिया. पीड़ित की गाड़ी में भी लाठी डंडों से तोड़फोड़ की. मारपीट से पीड़ित घायल हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने राजधानी जयपुर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई. पुलिस की आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने आसपास के इलाके से सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं. सीसीटीवी फुटेज में काले रंग की स्कॉर्पियो पीड़ित की गाड़ी की रेकी करते हुए नजर आई है.
इसे भी पढ़ें-खैरथल में 27 लाख के एटीएम लूट का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार - Atm Loot in khairthal
पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए एडिशनल डीसीपी साउथ पारस जैन और एसीपी संजय शर्मा के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया है. स्पेशल टीम आसपास के इलाके से सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. वहीं जिला स्पेशल साउथ टीम भी बदमाशों की तलाश में जुट गई है.