हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा कांग्रेस MLA पर ED रेड में बड़ा खुलासा, 1.42 करोड़ रुपए जब्त, 32 बेनामी फ्लैट और जमीनें मिली - Big revelation in ED raid on MLA - BIG REVELATION IN ED RAID ON MLA

Big revelation in ED raid on Haryana Congress MLA Rao Dan Singh : हरियाणा के महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह पर रेड के बाद ईडी ने आज बड़ा खुलासा किया है. ईडी ने प्रेस रिलीज़ करते हुए दावा किया है कि राव दान सिंह और उनके करीबियों के ठिकानों से 1.42 करोड़ रुपए का कैश जब्त किया गया है. साथ ही ई़डी को 32 बेनामी फ्लैट और जमीनों का भी पता चला है. वहीं कई लॉकर, ट्रस्ट के अलावा कई दस्तावेज भी ईडी ने बरामद किए हैं.

Big revelation in ED raid on Haryana Congress MLA Rao Dan Singh 32 benami flats and lands found 1 crore 42 lakh rupees seized
हरियाणा कांग्रेस MLA पर ED रेड में बड़ा खुलासा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 20, 2024, 7:09 PM IST

चंडीगढ़ /हिसार :हरियाणा के महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह पर गुरुवार से चली रेड के बाद ईडी ने खुलासा करते हुए बताया है कि ईडी को रेड के दौरान 1.42 करोड़ रुपए कैश, 32 बेनामी फ्लैट और जमीनों का भी पता चला है. वहीं कई लॉकर, ट्रस्ट के अलावा कई दस्तावेज भी ईडी ने बरामद किए हैं.

16 ठिकानों पर जांच :राव दान सिंह पर पड़ी ईडी की रेड के बाद प्रेस रिलीजज जारी करते हुए ईडी ने कहा है कि उनकी टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दिल्ली, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ और झारखंड के जमशेदपुर में रेड की थी. रेड के दौरान 16 ठिकानों पर जांच की गई थी. ईडी का ये एक्शन एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड, उसके प्रमोटर गौरव अग्रवाल, मोहिंदर अग्रवाल और उनसे जुड़े महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह, उनके बेटे अक्षत सिंह और उनकी सनसिटी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड समेत बाकी पर की गई.

रेड के दौरान क्या मिला ? :ईडी ने बताया कि सीबीआई की दर्ज की गई एफआईआर के बाद ईडी ने इसकी जांच शुरू की थी. हेराफेरी, पैसे डायवर्ट करने, गबन, विश्वासघात, जालसाजी और धोखाधड़ी कर कैनरा बैंक को 1392.84 करोड़ का नुकसान पहुंचाने का ये मामला है. ईडी ने दावा किया है कि हिसाब-किताब में गड़बड़ी को अंजाम दिया गया है. बैंक से लिए गए रुपयों को दूसरी कंपनियों में ले जाया गया. फर्जी लेन-देन किए गए. उन पैसों का इस्तेमाल जमीन खरीदने समेत लॉन्ग टर्म निवेश में किए गए. रेड के दौरान 1.42 करोड़ रुपए कैश, 32 बेनामी फ्लैट और जमीनों का भी पता चला है. वहीं कई लॉकर, ट्रस्ट के अलावा कई दस्तावेज भी ईडी ने बरामद किए हैं.

राव दान सिंह पर रेड के बाद ईडी का खुलासा (Etv Bharat)

भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के करीबी राव दान सिंह :आपको बता दें कि महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के खासे करीबी हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की सिफारिश पर लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी का टिकट काटते हुए राव दान सिंह को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से टिकट दिया था लेकिन वे चुनाव हार गए थे. साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की हरियाणा में कमान भी वे संभाल चुके हैं.

सरकारी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग :वहीं रोहतक से सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज हिसार में नारनौंद अनाज मंडी से शुरू होकर खांडा मोड़ तक पदयात्रा की. उन्होंने कहा कि हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के सवालों से घबराई बीजेपी विपक्षी नेताओं के खिलाफ सरकारी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. बीजेपी सरकार ईडी, सीबीआई का इस्तेमाल करने की बजाय जनता के सवालों का जवाब दे. उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियां भाजपा के प्रकोष्ठ की तरह काम करना बंद करें.

दीपेंद्र सिंह हुड्डा का ईडी पर वार (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा में जमकर बरसेंगे बादल, 3 दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी

ये भी पढ़ें :हरियाणा में ED ने कांग्रेस विधायक को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :हरियाणा चुनाव के लिए केजरीवाल की 5G लॉन्च, फ्री बिजली और इलाज, महिलाओं को हर माह हजार रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details