सुल्तानपुर: बिजली-पानी की समस्या को लेकर तत्कालीन सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन और रोड जाम के 23 साल पुराने मामले में संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है. आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और सपा के पूर्व विधायक अनूप संडा समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. मजिस्ट्रेट ने सजा के खिलाफ अपील खारिज होने के बाद आरोपियों के कोर्ट में सरेंडर न करने के कारण गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. कोर्ट ने सुनवाई के लिए 20 अगस्त की अगली तारीख तय की है.
सजा के खिलाफ कोर्ट में अपील खारिज :दरअसल, मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा के अवकाश पर होने के कारण आत्मसमर्पण और मौके का प्रार्थनापत्र प्रभारी एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट मुक्ता त्यागी के यहां बीती तारीख पर पेश हुई थी. प्रभारी मजिस्ट्रेट ने प्रार्थनापत्र पर सुनवाई करते हुए पीठासीन अधिकारी मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा के यहां अग्रिम आदेश के लिए भेज दी थी.