भिलाई : जामुल थाना क्षेत्र में पुलिस ने कबाड़ी के ठिकाने पर रेड मारा. पुलिस को शिकायत मिली थी कि कबाड़ी अपने गोदाम में चोरी की गाड़ियों को काटकर उन्हें ट्रकों के जरिए दूसरी जगह भेज रहा है.बताया जा रहा है कि पुलिस ने रेड के बाद मौके से तीन ट्रकों में लोड कबाड़ जब्त किया है. बताया जा रहा है कि जब्त किए गए कबाड़ की कीमत लाखों में है.
कबाड़ी के यार्ड में आधी रात को रेड :अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) सुखनंदन राठौर ने बताया कि दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश के कुरुद गोकुल नगर में ललित कबाड़ी के गोदाम में छापा मारा गया. रेड के दौरान पुलिस ने पाया कि गोदाम में पुराने वाहन को कटिंग कर कबाड के रूप में तबदील कर बाहर भेजने तैयारी की जा रही थी. इसके लिए अलग-अलग ट्रक में कबाड़ लोड किया जा रहा था. कबाड़ी के ठिकाने पर ललित कबाड़ी का मैनेजर राकेश मिश्रा मौजूद था. वहां खड़े हुए ट्रक में कबाड़ लोड था.