खैरथल. राजस्थान में खैरथल जिले के थाना क्षेत्र के गांव झाड़का निवासी पति-पत्नी ने शुक्रवार देर रात अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. गांव में एक साथ हुई दो मौतों के बाद कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
झाड़का सरपंच शीशराम चौधरी ने बताया कि 45 वर्षीय मनोज जाट और पत्नी सुनीता देवी उम्र 42 वर्ष शुक्रवार की शाम को अपने खेत में पानी की लाइन को बदलने के लिए गए थे. जहां पर दोनों ने जान देने की कोशिश की. जानकारी के बाद अचेत अवस्था में पड़े दंपती को खैरथल अस्पताल लाया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय अलवर के लिए रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान शनिवार सुबह में दोनों ने दम तोड़ दिया.
पढ़ें :खैरथल में प्रतिबंधित मांस की मंडी का मामला, 5 आरोपी गिरफ्तार, थाने में लगया गया नया स्टाफ, विधायक बोले-ये राजनीतिक का विषय नहीं
मामले की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया. परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराकर कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. खैरथल थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार रात को जिला अस्पताल में पति-पत्नी को अचेत अवस्था में भर्ती कराया गया था, जिनकी इलाज के दौरान शनिवार सुबह मौत हो गई. पुलिस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है. मृतक के दो बेटे हैं, जिनमें एक आर्मी में तो दूसरा कंपनी में काम करता है. मृतक के दो अन्य भाई राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं. गांव में एक साथ दो मौत हो जाने के बाद कोहराम मच गया.