कांकेर गढ़चिरौली सीमा पर बड़ा नक्सल एनकाउंटर, 12 नक्सलियों का काम तमाम - Big Naxal encounter in Gadchiroli - BIG NAXAL ENCOUNTER IN GADCHIROLI
कांकेर गढ़चिरौली सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ है. इस मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए हैं. जबकि महाराष्ट्र पुलिस के दो जवान घायल हो गए हैं. इलाके में सर्चिंग जारी है.
छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सल एनकाउंटर (ETV BHARAT)
कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बड़ा नक्सल एनकाउंटर हुआ है. एनकाउंटर गढ़चिरौली के झारावंडी इलाके में हुआ है. झारावंडी के वंडोली गांव में इस मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर हुए जबकि दो जवान घायल हुए हैं. घायल जवानों को कांकेर से गढ़चिरौली के लिए एयरलिफ्ट किया गया है. दोनों जवानों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
कांकेर गढ़चिरौली बॉर्डर पर नक्सल एनकाउंटर: बुधवार दोपहर को सुरक्षाबलों की टीम कांकेर गढ़चिरौली सीमा के झारावंडी इलाके में सर्चिंग पर निकली थी. जैसे ही झारावंडी थाना क्षेत्र में सिक्योरिटी फोर्स की टीम पहुंची घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस एनकाउंटर में 12 नक्सली ढेर हो गए जबकि दो जवान घायल हो गए. महाराष्ट्र पुलिस के जवानों और नक्सलियों के बीच यह एनकाउंटर हुआ है. इलाके में अभी भी सर्चिंग जारी है.
दोपहर में हुआ एनकाउंटर: वंडोली गांव में दोपहर में भारी गोलीबारी शुरू हुई और देर शाम तक 6 घंटे से अधिक समय तक रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही. सर्चिंग ऑपरेशन में अब तक 12 माओवादियों के शव बरामद हुए हैं. मारे गए माओवादियों में डीवीसीएम लक्ष्मण आत्राम उर्फ विशाल आत्राम, टिपागड़ दलम के प्रभारी की पहचान की गई है. नक्सलियों की पहचान की जा रही है और इलाके में सर्चिंग अभी चल रही है.
घायल जवानों को किया गया एयरलिफ्ट: मुठभेड़ के बाद घायल जवानों को एयरलिफ्ट किया गया है. ये दोनों जवान महाराष्ट्र पुलिस के हैं और दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. सी60 के एक पीएसआई और एक जवान को गोली लगी है. दोनों खतरे से बाहर हैं. जवानों को नागपुर भेजा जा रहा है.
मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद: महाराष्ट्र पुलिस के सूत्रों से मिला जानकारी के मुताबिक इस एनकाउंटर में भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. इस नक्सल ऑपरेशन में 60 जवान शामिल बताए जा रहे हैं. इस एनकाउंटर का नेतृत्व डीसीपी रैंक के अधिकारी ने किया. अब तक 3 एके47, 2 इंसास, 1 कार्बाइन, 1 एसएलआर सहित 7 ऑटोमोटिव हथियार बरामद किए गए हैं