झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चंपाई सोरेन की सुरक्षा में बड़ी चूक, सिर पर गिरा तोरण द्वार, सीएम को आई हल्की चोट - Security lapse of Champai Soren - SECURITY LAPSE OF CHAMPAI SOREN

सीएम चंपई सोरेन की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. आदित्यपुर में सीएम के ऊपर एक तोरन द्वार गिर गया. जिसमें सीएम चंपई सोरेन को हल्की चोटें आईं हैं.

Security lapse of Champai Soren
Security lapse of Champai Soren

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 14, 2024, 7:34 PM IST

Updated : Apr 14, 2024, 7:40 PM IST

चंपाई सोरेन की सुरक्षा में बड़ी चूक, सिर पर गिरा तोरण द्वार

सरायकेला: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन रविवार शाम आदित्यपुर स्थित एक निजी होटल में लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की आयोजित बैठक में पहुंचे. इस दौरान एक हादसा हुआ जिसमें तोरण द्वार सीएम के ऊपर गिर गया. तोरण द्वार गिरने से सीएम चंपई सोरेन को हल्की चोटें आईं हैं.

सरायकेला के आदित्यपुर में सीएम बैठक के बाद होटल के हॉल से बाहर निकल रहे थे. मुख्यमंत्री जैसे से ही गेट से बाहर निकले उनके ऊपर फूल से सजा तोरण द्वार गिर गया. जिसकी वजह से मुख्यमंत्री को हल्की चोट लगी है. घटनाक्रम के अनुसार महागठबंधन दल की बैठक समाप्त कर जब मुख्यमंत्री बैंक्विट हॉल के गेट से बाहर निकल रहे थे, तभी गेट के पास तोरण द्वार लगा था, मुख्यमंत्री को सुरक्षा घेरे में रखा गया था, इस बीच किसी ने गेट को अंदर की जगह बाहर खोल दिया. जिसकी वजह से उनके सिर पर तोरण द्वार गिर गया.

इस घटना के बाद तुरंत मुख्यमंत्री को होटल के कमरे में ले जाया गया, जहां मेडिकल टीम द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया. होटल के बैंक्वेट हॉल के बाहर सजे तोरण द्वार में फोम फूल और पत्ती सजी थी, जिसके चलते मुख्यमंत्री के सर पर गंभीर चोट नहीं लगी, हालांकि इस घटना के बाद कुछ देर के लिए वहां अफरा तफरी का माहौल देखा गया.

Last Updated : Apr 14, 2024, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details