लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर तारीखों का एलान होते ही सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी में हलचल तेज हो गई है. लगातार बैठकों का दौर जारी है. शनिवार को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के साथ चुनाव वाले जिलों के प्रभारी मंत्री भी शामिल थे. इस बैठक में प्रत्याशियों के चयन से लेकर चुनावी रणनीति बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक से निकले मंत्रियों से प्रत्याशियों की घोषणा के संबंध में बताया कि, कैंडिडेट के नामों की सूची केंद्रीय नेतृत्व शीघ्र ही जारी करेगा. वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हम मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और सभी नौ सीटों पर जीत भी हासिल करेंगे.
वहीं कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि, उपचुनाव को लेकर हमारी तैयारी पूरी है और हम विपक्ष को सभी सीटों पर पराजित करेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार की योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताना चाहिए. हमारी सरकार हर गरीब किसान और आम आदमी के हित में काम कर रही है और हम अपनी नीतियों के बल पर ही उप चुनाव में जीत हासिल करेंगे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश के समग्र विकास के नाम पर हम वोट मांगेंगे और हमें पूरी उम्मीद है कि जनता अपना समर्थन भी हमें देगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर हिस्से में हमारी सरकार ने विकास के काम कराएं हैं. इतने काम विरोधी दलों की सरकारों में कभी भी नहीं किए गए हैं.