देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय के जिस गेट से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री आवास या फिर किसी कार्यक्रम में जाने के लिए रवाना होते हैं, अक्सर उस गेट पर सुरक्षा में चूक के मामले सामने आते रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय से रवाना हो रहे थे उसके लिए एग्जिट गेट को खोला गया तो गेट के सामने गाड़ी खड़ी दिखाई. इसके बाद सचिवालय सुरक्षा प्रशासन में हड़कंप मच गया.
एग्जिट गेट पर खड़ा था अनजान वाहन: बता दें सीएम के रवाना होने की सूचना, सीएम के सचिवालय से निकलने के 10 मिनट पहले ही आ जाती है, लेकिन 10 मिनट पहले जब सचिवालय सुरक्षा प्रशासन ने गेट खोला तो बाहर एक गाड़ी खड़ी दिखाई दी. जिसके चलते सीएम की फ्लीट का रूट क्लियर कराने के लिए एग्जिट गेट के बाहर खड़े ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने गेट के बाहर खड़ी गाड़ी के वाहन नंबर से वाहन स्वामी का नंबर निकाल कर उसको करीब 10 बार फोन किया, लेकिन वाहन स्वामी की ओर से कोई रिस्पांस नहीं दिया गया.
20 मिनट तक नहीं हटाया जा सका वाहन:जिसके चलते सचिवालय सुरक्षा प्रशासन और ट्रैफिक कर्मचारी के सामने चुनौती और अधिक बढ़ गई. आनन फानन में गाड़ी टो करने वाली क्रेन को बुलाया गया, लेकिन क्रेन को आने में लगभग 20 मिनट का समय लग गया. तब तक सीएम अपने कक्ष चौथे तल से उतरकर नीचे आ गए थे. साथ ही वे वाहन में भी सवार हो गए थे. जिसके चलते जल्दबाजी में क्रेन को एग्जिट गेट से अंदर घुसाया गया. गाड़ी को गेट से हटाते हुए सचिवालय के अंदर किया गया.