झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गांजा तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा, दो महिला सहित चार गिरफ्तार - Ganja smuggling racket in Ranchi

Ganja smuggling racket in Ranchi. नशे के तस्करों के खिलाफ रांची एसएसपी की नेतृत्व में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को भी नशे के तस्करों के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस के द्वारा चार सूटकेस गांजा बरामद करते हुए चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, जिनमे दो महिलाएं भी शामिल हैं.

Ganja smuggling racket in Ranchi
Ganja smuggling racket in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 26, 2024, 6:20 PM IST

रांची:पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खादगढ़ा बस स्टैंड से दो महिला सहित चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. चारों तस्कर ओडिशा के गंजम जिले से लगभग 50 किलो गांजा लेकर रांची, बनारस होते दिल्ली जाने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही चारों रांची पुलिस के हाथ लग गए. रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि रांची एससपी को सूचना मिली थी कि ओडिशा से रांची आने वाले एक बस में सूटकेस में भरकर गांजा आ रहा है. सूचना पर लोअर बाजार थाने और खादगढ़ा टीओपी की टीम ने सिटी डीएसपी के नेतृव में ओडिशा से रांची आने वाले सभी बसों की चेकिंग शुरू की गई. इसी दौरान एक बस से पुलिस को देख दो महिला तेजी के साथ हाथ मे एक एक सूटकेस लेकर फरार होने लगीं. हालांकि मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया. दोनों महिला तस्कर के पकड़े जाने के बाद बस से ही दो अन्य तस्कर भी पकड़े गए.

नए सूटकेस में रखा हुआ था 50 किलो गांजा

गांजे के तस्करी के लिए तस्करों ने चार नए सूटकेस खरीदे थे, उन्हीं चारों सूटकेस में गांजे के पैकेट छिपा कर रखे गए थे. गिरफ्तार तस्करों में पश्चिम बंगाल के रहने वाले दीप राई, उत्तर प्रदेश के रहने वाले सुमित कुमार, दिल्ली की रहने वाली महिला सुषमा और उत्तर प्रदेश की रहने वाली महिला अंजना सिंघल शामिल हैं.

दिल्ली और बनारस में बेचते है गांजा

गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस के पूछताछ में यह बताया है कि वे लोग ओडिशा से गांजा लाकर रांची के रास्ते पहले बनारस जाते थे और फिर बनारस से दिल्ली चले जाते थे. उनका मुख्य बाजार दिल्ली ही था दिल्ली में वह बड़े पैमाने पर गांजा की बिक्री करते थे.

गंजम जिला ,सबसे ज्यादा गांजा का उत्पादन

पुलिस के पूछताछ में तस्करों ने बताया है कि वे लोग ओडिशा के गंजाम जिला से गंजा खरीद कर अक्सर रांची होते हुए दिल्ली और बनारस जाते थे. गंजम जिले में बड़े पैमाने पर गांजा उगाया जाता है.

ये भी पढ़ें:

नशे के तस्करों के खिलाफ बड़ी कारवाई, एक क्विंटल गांजा बरामद, पंजाब जा रही थी खेप - ganja seized in Ranchi

85 लाख रुपए का मादक पदार्थ जब्त, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, अंधेरे का फायदा उठाकर दो हुए फरार - Drugs worth Rs 85 lakh

ABOUT THE AUTHOR

...view details