अलवर.पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस नेत्री ममता भूपेश गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर अलवर पहुंचीं, जहां सर्किट हाउस में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से उनका स्वागत किया गया. इस दौरान भूपेश ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला कांग्रेस पदाधिकारियों संग बैठक की. इसके बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुई ममता भूपेश ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से सक्रिय है. पार्टी लोकप्रिय व मेहनती दावेदारों को बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारेगी. इसी को लेकर बैठक में जिला कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों संग चर्चा भी हुई. इस दौरान कई दावेदारों ने अपने बायोडाटा भी दिए.
मणिपुर हिंसा का किया जिक्र :वहीं, केंद्र की मोदी सरकार व भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा राम मंदिर के नाम पर राजनीति कर रही है, लेकिन चुनाव के दौरान नारा दिया गया था कि 'बेरोजगारी की मार, अबकी बार मोदी सरकार'. खैर, बेरोजगारी पर उनका कोई ध्यान नहीं है. आगे उन्होंने मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि मणिपुर में हिंसा के दौरान भाजपा का कोई भी नेता वहां नहीं गया. वहीं, दूसरी ओर राहुल गांधी ने जहां पहले भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी, वहीं अब असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए लोगों के घर-घर पहुंच रहे हैं. हालांकि, भाजपा केवल धर्म और जाति के नाम पर राजनीति कर रही है, जिसका जवाब उन्हें लोकसभा चुनाव में देश की जनता देगी.