राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वन विभाग में बड़ा बदलाव, 44 IFS अधिकारियों के हुए तबादले, 7 को अतिरिक्त चार्ज - IFS Officers Transferred

Rajasthan Forest Department, प्रदेश की भजनलाल सरकार ने मंगलवार देर रात को वन विभाग में बड़ा बदलाव किया है. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 44 आईएफएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जबकि 7 आईएफएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

वन विभाग में बड़ा बदलाव
वन विभाग में बड़ा बदलाव

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 7, 2024, 10:11 AM IST

जयपुर. प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी में बदलाव का दौर लगातार जारी है. आईपीएस और आईएएस के बाद आईएफएस अधिकारियों को बदला गया है. भजनलाल सरकार ने 44 आईएफएस अधिकारियों की तबादले किए गए हैं, जबकि 7 आईएफएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर कार्य संभालने के निर्देश दिए गए हैं.

इनका हुआ तबादला : कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार अरिंदम तोमर को प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्य योजना एवं वन बंदोबस्त राजस्थान जयपुर, शिखा मेहरा को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक एफसीए जयपुर एवं नोडल ऑफिसर एफसीए जयपुर, उदय शंकर को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक उत्पादन एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य वन विकास निगम लिमिटेड जयपुर, राजेश कुमार गुप्ता को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव एवं मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक राजस्थान जयपुर, केसीए अरुण प्रसाद को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव एवं मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक राजस्थान जयपुर लगाया गया है.

वन विभाग में बड़ा बदलाव, पार्ट-1

वहीं, राजीव चतुर्वेदी को मुख्य वन संरक्षक जयपुर, पी कथिरवेल को मुख्य वन संरक्षक भरतपुर, एसआर वेंकटेश्वर मूर्थी को मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव उदयपुर, चंदा राम मीणा को मुख्य वन संरक्षक कार्य योजना एवं वन बंदोबस्त जयपुर, अनूप के आर को मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक रणथंबोर बाग परियोजना सवाई माधोपुर, रूपनारायण मीणा को सदस्य सचिव राजस्थान जैव विविधता मंडल जयपुर, रामकरण खेरवा को मुख्य वन संरक्षक कोटा, महेश चंद्र गुप्ता को मुख्य वन संरक्षक सतर्कता जांच मुख्यालय जयपुर, हनुमान राम को मुख्य वन संरक्षक बीकानेर, शारदा प्रताप सिंह को मुख्य वन संरक्षक अजमेर, बेगा राम जाट को मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव जोधपुर, रामकुमार जैन को मुख्य वन संरक्षक जोधपुर, सुनील को मुख्यमंत्री संरक्षक प्रबोधन एवं मूल्यांकन उदयपुर, टी मोहन राज को वन संरक्षक वन्य जीव जयपुर, बीजो जॉय को वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व कोटा, कपिल चंद्रावल को संयुक्त परियोजना निदेशक राजस्थान वानिकी एवं जैविक विविधता परियोजना जयपुर लगाया गया है.

वन विभाग में बड़ा बदलाव, पार्ट-2

पढ़ें :राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 72 IAS और 121 RAS अफसरों के हुए तबादले

जबकि संदीप कौर को वन संरक्षक संबंधित मुख्यालय जयपुर, सुपांग शशि को वन संरक्षक एफसीआरएपी जयपुर, सुगनाराम जाट को उपवन संरक्षक अजमेर, संग्राम सिंह कटिहार को उपवन संरक्षक जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर, मनाली सेन को विशेष शासन सचिव वन पर्यावरण एवं जलवायु परियोजना विभाग जयपुर, अजय चित्तौड़ा को उपवन संरक्षण के उदयपुर, वेद प्रताप जागावत को उपवन संरक्षक वन्य जीव जयपुर, संजय प्रकाश भादू को परियोजना निदेशक राजस्थान वानिकी एवं जैविक विविधता परियोजना जयपुर, रमेश कुमार मालपानी को परियोजना निदेशक राजस्थान वानिकी एवं जैविक विविधता विकास परियोजना जयपुर, राजेंद्र कुमार हुड्डा को उपवन संरक्षक अलवर, महेंद्र कुमार शर्मा को उपवन संरक्षक एवं उप क्षेत्रीय निदेशक सरिस्का बाघ परियोजना अलवर, मुकेश सैनी को उपवन संरक्षक वन्य जीव राजसमन्द , सरिता दहिया को ओपन संरक्षक बाड़मेर, आलोक नाथ गुप्ता को उपवन संरक्षक सलूंबर, अजीत उचोई को उपवन संरक्षक दौसा, रामानंद भाकर को उपवन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक रणथंबोर बाग परियोजना सवाई माधोपुर, मोहित गुप्ता को उपवन संरक्षक जोधपुर, अपूर्वा कृष्ण श्रीवास्तव को उपवन संरक्षक कोटा, सुरेश कुमार अबू सरिया को उपवन संरक्षक हनुमानगढ़, वीरेंद्र सिंह जोरा को उपवन संरक्षक समन्वयक मुख्यालय जयपुर, पवार सागर पोपट को उपवन संरक्षक बारां, अभिमन्यु सहारण को उपवन संरक्षक मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व कोटा, अरुण कुमार डी को उपवन संरक्षक राजस्थान वानिकी एवं वन्य जीव प्रशिक्षण संस्थान जयपुर लगाया गया है.

वन विभाग में बड़ा बदलाव, पार्ट-3

इनको दिया अतिरिक्त चार्ज : शिखा मेहरा को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रशासन जयपुर, उदय शंकर को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक केंपस जयपुर, केसीए अरुण प्रसाद को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक संबंध में मुख्यालय जयपुर, शैलजा देवल को मुख्य वन संरक्षक सिल्विकलचरल जयपुर, सुपांग शशि को मुख्य वन संरक्षक बनास नदी परियोजना जयपुर, मनाली सेन को मुख्य कार्यकारी अधिकारी सांभर लेक मैनेजमेंट एजेंसी एवं सदस्य सचिव स्टेट वेटलैंड अथॉरिटी जयपुर, महेंद्र कुमार शर्मा को वन संरक्षण एवं क्षेत्र निदेशक सरिस्का बाग परियोजना अलवर का अतिरिक्त कार्यभार दिया है. यह सभी अधिकारी अपने मूल विभाग के साथ में इन अतिरिक्त विभागों का कार्यभार भी संभालेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details