उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में वीवीआईपी की सुरक्षा में बड़ी सेंध, फर्जी गाइड ने अमेरिकी राजदूत को घुमाया फतेहपुर सीकरी - आगरा में वीवीआईपी की सुरक्षा सेंध

Breach in VVIP Security in Agra आगरा में एक बार फिर वीवीआईपी सुरक्षा में लापरवाही का मामला सामने आया है. अमेरिकी राजदूत को अवैध गाइड ने फतेहपुर सीकरी स्मारक घुमाया. पुलिस की मौजूदगी में ऐसी घटना सामने आने पर सवाल उठ रहे हैं.

्ेपप
पेि्प

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 17, 2024, 1:24 PM IST

आगरा:ताज नगरी में एक बार फिर वीवीआईपी की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. इस बार फर्जी गाइड ने अमेरिका के राजदूत को फतेहपुर सीकरी स्मारक घुमाया है. यह अमेरिकी राजदूत की सुरक्षा में बड़ी चूक है. पुलिस की निगरानी में फर्जी गाइड ने टूरिस्ट गाइड बनाकर वीवीआईपी को स्मारक घुमाया. इससे पहले भी वीवीआईपी टूरिस्ट के प्रोटोकाॅल में सेंध लगाकर अवैध टूरिस्ट गाइड उनको ताजमहल घुमा चुके हैं.

अमेरिकी राजदूत की सुरक्षा में बड़ी चूक:भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक माइकल गार्सेटी गुरुवार को आगरा भ्रमण पर आए. गार्सेटी के साथ उनके परिवार के सदस्य और दोस्त भी थे. अमेरिकी राजदूत और उनका परिवार फतेहपुर सीकरी स्मारक देखने गया. जहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें अमेरिकी राजदूत को फतेहपुर सीकरी घुमाने का काम शादाब नामक का अवैध टूरिस्ट गाइड करता दिखा. उसने पुलिस की मौजूदगी में इस कार्य को अंजाम दिया. ऐसे में कहा जा सकता है कि उसने पुलिस की मिलीभगत से अमेरिकी राजदूत की सुरक्षा में सेंध लगाई. पुलिस ने शादाब को वीवीआईपी को स्मारक घुमाने का विरोध नहीं किया.

एएसआई ने मामले से झाड़ा पल्ला :घटना पर एएसआई के पुरातत्वविद डाॅ. राजकुमार पटेल का कहना है कि, हमें सूचना मिली है कि, एक अवैध टूरिस्ट गाइड ने वीवीआईपी को स्मारक घुमाया है. इस मामले में एएसआई की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है. क्योंकि, अवैध गाइड के खिलाफ कार्रवाई पुलिस को करनी होती है. वीवीआईपी की सुरक्षा के लेकर सिक्योरिटी एजेंसी या पुलिस को ये सब देखना चाहिए.

पर्यटन स्थल के आसपास अवैध गाइडों की भरमार:आगरा में किसी भी पर्यटन स्थल पर चले जाएं, वहां के पार्किंग स्थल के पास अवैध गाइडों का जमावड़ा लगा रहता है. आगरा के पूर्वी और पश्चिमी गेट की पार्किंग, लाल किला के सामने की पार्किंग और फतेहपुर सीकरी की पार्किंग में इसकी मौजूदगी हमेशा बनी रहती है. जैसे ही पर्यटकों की बसें, कार रुकते हैं तो फर्जी टूर गाइड उनको घेर लेते हैं. पुलिस और पर्यटन थाना पुलिस के पास सभी टूर गाइडों की लिस्ट है. बावजूद इसके अवैध टूर गाइट ने वीवीआईपी अमेरिकी राजदूत और उनके परिवार को घुमाया.

पहले भी सामने आ चुकी ऐसी घटना:अमेरिकी राजदूत को फर्जी गाइड की ओर से स्मारक को घुमाने का कोई पहला मामला नहीं हैं. इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं. वीवीआईपी को अवैध टूरिस्ट गाइड सुरक्षा में सेंध लगाकर ताजमहल भी घुमा चुके हैं. अगस्त 2023 में अल सल्वाडोर के राजनायिकों की सुरक्षा में सेंध लगाने का मामला सामने आया था. 36 सदस्यीय उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल को गाइड की जगह फर्जी गाइड ने ताजमहल घुमाया था. मामला उछला तो डीएम ने जांच के आदेश दिए थे. जून 2023 में वियतनाम के रक्षा मंत्री जेन फान वांग जियांग को फर्जी गाइड ने घुमाया था.

यह भी पढ़ें: आगरा में तेंदुए की दहशत; किसानों ने खेत में घूमते देखा जंगली जानवर, आप भी देखें VIDEO

यह भी पढ़ें: अमेरिकी राजदूत ने जाना हाथी और भालुओं का हाल, बने वॉलेंटियर

ABOUT THE AUTHOR

...view details