अलवर : राज्य बजट में अलवर जिले को अनेक सौगात मिली हैं. इनमें बालिका सैनिक स्कूल और सरिस्का के पास रूसीरानी गांव को पर्यटक हब के रूप में विकसित करना शामिल है. इसके अलावा अलवर और भिवाड़ी को ग्रीन व क्लीन सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा. साथ ही डिजिटल प्लेनेटोरियम, फूड टेस्टिंग लैब खोलने सहित अनेक घोषणाएं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने अलवर जिले के लिए की हैं.
उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया. बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने अलवर एवं जिले में शामिल कई अन्य शहरों का नाम लेकर सौगातों की घोषणा की. राज्य बजट में सबसे बड़ी सौगात बालिका सैनिक स्कूल खोलने की मिली है. इस घोषणा से जिले की मातृ शक्ति को सैन्य क्षेत्र में आगे आने का मौका मिल सकेगा. राज्य बजट में अलवर में डिजिटल प्लेनेटोरियम की घोषणा की गई है. इससे युवा अंतरिक्ष में होने वाली खगोलीय घटनाओं की जानकारी ले सकेंगे. इसके अलावा अलवर और भिवाड़ी को ग्रीन व क्लीन सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा. लंबे इंतजार के बाद अलवर को फूड टेस्टिंग लैब की सौगात भी मिली है.
पढ़ें.भजनलाल सरकार का बजट, स्वास्थ्य क्षेत्र में कई बड़ी योजनाओं का ऐलान, हर वर्ग को फायदा
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा :राज्य बजट में अलवर में पर्यटन को बढ़ावा देने की घोषणा भी की गई है. सरिस्का टाइगर रिजर्व क्षेत्र में टहला क्षेत्र में रूसीरानी गांव को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाएगा. वहीं, अलवर की ऐतिहासिक मूसी महारानी की छतरी का जीणोद्धार कार्य कराया जाएगा. इसके अलावा अलवर में नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन केन्द्रों को विकसित किया जाएगा.
अलवर में बनेगा नया रोडवेज बस स्टैंड :वित्त मंत्री ने राज्य बजट में अलवर में हनुमान चौराहे पास नया रोडवेज बस स्टैंड निर्माण के लिए 60 करोड़ का बजट देने की घोषणा की है. अलवर में लंबे समय से नए रोडवेज बस स्टैंड निर्माण का इंतजार था. इसके अलावा थानागाजी में नया रोडवेज बस स्टैंड निर्माण की घोषणा की गई है.