बीजेपी सांसद ने नहीं रखा बेमेतरा में कदम, जनता नहीं दोहराएगी गलती : बंशी पटेल - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के लिए 7 मई को वोटिंग होगी.इस सीट पर कांग्रेस ने राजेंद्र साहू को अपना प्रत्याशी बनाया है.दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में बेमेतरा जिला भी आता है.ईटीवी भारत ने बेमेतरा जिलाध्यक्ष से जाना कांग्रेस किस तरह से मतदाताओं के बीच जाकर अपनी बात रख रही है.
बेमेतरा:छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव तीन चरणों में होगा. दुर्ग लोकसभा के लिए 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होगा. इस लोकसभा सीट पर कांग्रेस की ओर से राजेंद्र साहू मैदान में हैं.वहीं बीजेपी ने विजय बघेल को दोबारा प्रत्याशी बनाया है.इस लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो बेमेतरा जिले की तीनों विधानसभा सीटें बीजेपी के पास हैं.वहीं पुराने परफॉर्मेंस को भुलाकर कांग्रेस नए सिरे से बेमेतरा में किलेबंदी कर रही है. यही वजह के है कि लोकसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस ने ओबीसी वर्ग को साधने के लिए अपना उम्मीदवार साहू समाज से खड़ा किया है.कांग्रेस लोकसभा चुनाव में किस तरह की रणनीति बनाकर मैदान में उतरी है,इस बात की जानकारी दी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बंशी पटेल ने.
सवाल : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए कैसे तैयारी की है.?
जवाब :जिले के लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू के लिए प्रचार प्रसार जोरों से चल रहा है. राजेन्द्र साहू ने 1 दिवसीय बैठक भी ली है. जिले में बूथ कमेटी के सदस्यों के द्वारा प्रत्येक घरों में जाकर कांग्रेस से घोषणा पत्र की जानकारी दी जा रही है. राहुल गांधी के जो पांच न्याय योजना है, उसका हमें अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
सवाल: किन मुद्दों पर कांग्रेस मांग रही है जनता से वोट ?
जवाब :प्रधानमंत्री का जुमला झूठा था जिसे जनता के सामने रखा जा रहा है.देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर जनता के सामने जा रहे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में महंगाई कम करने की बात कही थी. युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी और 15 लाख रुपए देने की बात कही थी जो महज जुमला निकला.दूसरी ओर हम जनता के सामने कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर जा रहे हैं. पार्टी के घोषणा पत्र के बारे में जानकारी दी जा रही है. राहुल गांधी प्रियंका गांधी और देश प्रदेश के बड़े नेताओं के द्वारा जनता को अच्छे से कांग्रेस के घोषणा पत्र के संबंध में जानकारी दी जा रही है.प्रदेश में भी कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार में 5 वर्ष तक जो घोषणा की गई थी उसमें अमल किया गया.
भूपेश की गारंटी के तहत किसानों को कर्जामाफी किया गया. धान के निर्धारित मूल्य दिया गया. श्रमिक न्याय योजना का लाभ दिया गया. बीते 10 वर्ष में बीजेपी की सरकार ने केवल झूठ बोला है और कोई भी काम उनके धरातल पर नहीं है. बीजेपी ने जो भी वादा किया एक भी पूरा नहीं किया है. अब मोदी का जुमला नहीं चलेगा आम जनता को समझ आ गया है समय परिवर्तनशील है. 5 वर्ष में विजय बघेल ने कभी भी बेमेतरा जिला और दुर्ग लोकसभा में ना दौरा किया और ना ही कोई विकास के कार्य किए हैं. यहां तक सांसद में भी क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं बोला है. बेमेतरा में 5 वर्षों में कभी आएं भी हैं तो अपने कार्यकर्ता के घर पर बैठकर वापस चले गए.
सवाल : क्या कांग्रेस ने साहू कार्ड खेलकर एक वर्ग को साधने की कोशिश की है ? हमने पार्टी कार्यकर्ता, एक दरी बिछाने वाले कार्यकर्ता को टिकट दिया है. लोग ये कहते थे कि बड़े कार्यकर्ताओं को ही टिकट मिलता है. राजेंद्र साहू हमारे पुराने कार्यकर्ता हैं. चंदूलाल चंद्राकर के समय से पार्टी से जुड़े हुए हैं. साहू कार्ड का सवाल नहीं है.हमने अपने जमीनी कार्यकर्ता को टिकट दिया है.जिसका फायदा आने वाले चुनाव में कांग्रेस को जरूर मिलेगा.