राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अपहरणकर्ता के चंगुल से बच्चे को कराया मुक्त, दो को दबोचा - Big Action By Dholpur Police - BIG ACTION BY DHOLPUR POLICE

Big Action By Dholpur Police, यूपी की मथुरा और धौलपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो अपहरणकर्ताओं को दबोचा और उनके पास बच्चे को मुक्त कराया. आरोपियों ने यूपी के मथुरा से बच्चे को अगवा किया था और परिजनों से फिरौती के रूप में 10 लाख रुपए की मांग की थी. वहीं, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और बदमाशों का पीछा कर उन्हें दबोच लिया.

Big Action By Dholpur Police
अपहरणकर्ता के चंगुल से बच्चे को कराया मुक्त, दो को दबोचा (ETV BHARAT Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 1, 2024, 8:10 AM IST

धौलपुर. उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के फरह थाना क्षेत्र के गांजौली गांव से मंगलवार को अपहरण किए गए 13 साल के बालक को दो बदमाश धौलपुर लेकर आए. उसके बाद दोनों बदमाश एक ढाबे पर खाना खाए. इस दौरान एक बदमाश ने ढाबे पर बैठे एक युवक से मोबाइल लेकर बच्चे के परिजनों को फोन किया और उनसे 10 लाख की फिरौती मांगी. वहीं, मथुरा पुलिस मोबाइल लोकेशन को खंगाल बदमाशों का पीछा करते हुए धौलपुर पहुंची. इसकी सूचना पर धौलपुर पुलिस ने भी मथुरा पुलिस की पूरी मदद की. पुलिस के दबाव को देख बदमाश वहां से फिर यूपी की तरफ फरार हो गए. यूपी में दोनों बदमाशों का पुलिस से मुठभेड़ हुई. ऐसे में दोनों के पैर में गोली लगी और बच्चे को बदमाशों के चंगुल से सकुशल बचा लिया गया.

जानकारी के मुताबिक गांजौली निवासी मनोज का पुत्र रूपेश अपने भाई भूपेश के साथ मंगलवार शाम को बाल कटवाकर साइकिल से घर लौट रहा था. तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने दोनों बालकों को अगवा कर लिया. चलती बाइक से भूपेश कूद गया, लेकिन बदमाश रूपेश को अपने साथ ले गए. बालक के अपहरण की खबर से यूपी पुलिस में खलबली मच गई. आधा दर्जन से अधिक पुलिस टीमों ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की.

इसे भी पढ़ें -Kidnapping Case: बच्चे को अगवा करने के मामले में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, सालभर से चल रहे थे फरार

कुछ दूरी पर खेतों पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि दो बदमाश राजस्थान की ओर भागे हैं. इस पर पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले. करीब सात बजे धौलपुर जिले के भरतपुर-धौलपुर हाइवे पर स्थित रूपवास में एक ढाबे पर बदमाशों ने खुद खाना खाया और बच्चे को खिलाया था. ढाबे में एक युवक से फोन लेकर बदमाशों ने फिरौती के लिए परिजनों को फोन किया और उनसे 10 लाख रुपए की मांग की थी. इसकी सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी तेज कर दी.

इधर, कुछ दूरी पर जाकर धौलपुर के सैपऊ थाना क्षेत्र के कैथरी गांव के रहने वाला सचिन सिकरवार एक ढाबे पर बैठा था. बदमाशों ने अपने मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज होने का बहाना बनाकर उससे फोन लिया और फिर स्वजन को फोन कर कहा कि कल हम जहां बताएं, वहां फिरौती दे देना. पुलिस ने इलाके में जाल फैलाया. कैथरी टोल प्लाजा पर सीसीटीवी खंगाले गए. इसमें बच्चे को ले जाते दोनों बदमाश दिखाई दिए.

बुधवार सुबह फिर बदमाशों ने फोन कर कहा कि पैसा तैयार है या नहीं. इस पर स्वजन ने कहा कि बैंक खुलने पर व्यवस्था करेंगे. बदमाशों ने कहा कि पैसे आ जाएं तो ट्रेन में आगरा मंडी पहुंच जाना, पुलिस को सूचना मत देना. इसके बाद स्वजन ने शाम को दोनों को फिरौती लेने के लिए ओल के सजाकू गुर्जर गांव के पास बुलाया. बदमाश बाइक से पहुंचे, लेकिन करीब दो सौ मीटर दूर हाथ-पैर बांधकर बच्चे को एक गड्ढे में छोड़ दिया. रात साढ़े आठ बजे पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की.

पुलिस की फायरिंग में दोनों बदमाश के पैरो में गोली लगने से घायल हो गए. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बच्चे को सकुशल मुक्त करा लिया. बदमाशों ने अपने नाम आगरा के अछनेरा क्षेत्र के गांव तुर्किया निवासी देवेंद्र और अरब सिंह उर्फ खड़क सिंह बताए. खड़क सिंह एक होटल में काम करता है और देवेंद्र खेती करता है.

इसे भी पढ़ें -श्रीगंगानगर में कॉलेज छात्रा ने की आत्महत्या, भाई ने एक युवक पर लगाए ब्लैकमेल के आरोप - suicide in Sri Ganganagar

मथुरा एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि बालक और बदमाशों की सर्चिंग के दौरान उनके धौलपुर के मनिया थाना इलाके में होने की लोकेशन मिली. लोकेशन का पीछा करते हुए बदमाशों की उत्तर प्रदेश की सीमा की तरफ जाने की लोकेशन मिली. ओल गांव पर बदमाश बालक को ले जाते दिखे, पुलिस टीमों की घेराबंदी के दौरान बदमाश पुलिस को देख फायरिंग करते हुए भागने लगे, पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग करते हुए दोनों बदमाशों को गोली मार दी, जो उनके पैरों में लगी. बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने बालक को सकुशल मुक्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details