नागौर (खींवसर). क्षेत्र के चरडा गांव के तालाब में डूबने से एक विवाहिता और उसकी दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर भावंडा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों के शवों को बाहर निकालकर खींवसर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतका की पहचान लीला पत्नी सुरेश व बच्चियों की पहचान कनिका व कृष्णा के रूप में हुई है. मृतका के पीहर पक्ष ने लीला के पति पर मारपीट व उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है और भावंडा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है.
घरेलू कलह लग रही वजह : महिला लीला द्वारा अपनी मासूम बेटियों के साथ तालाब में कूदने की इस घटना के पीछे घरेलू कलह सामने आ रही है. पीहर पक्ष ने भी ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है. मामले में महिला अपनी दोनों बेटियों को लेकर घर से निकली और तालाब में जान दे दी. महिला व मासूम बच्चियों की मौत की जानकारी मिलने के बाद पूरा गांव इस घटना से हैरान है.