राजस्थान

rajasthan

बड़ी खबर : तालाब में डूबने से मां और दो मासूम बच्चियों की मौत - Kheenvsar Tragedy

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 2, 2024, 3:49 PM IST

Big Accident in Kheenvsar, राजस्थान के खींवसर से बड़ी खबर सामने आई है. तालाब में डूबलने से मां और उसकी दो मासूम बच्चियों की मौत मौत हो गई. मृतका के पीहर पक्ष ने उससे पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

Big Accident in Kheenvsar
मामले की जांच करती पुलिस (ETV Bharat Kheenvsar)

किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Kheenvsar)

नागौर (खींवसर). क्षेत्र के चरडा गांव के तालाब में डूबने से एक विवाहिता और उसकी दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर भावंडा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों के शवों को बाहर निकालकर खींवसर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतका की पहचान लीला पत्नी सुरेश व बच्चियों की पहचान कनिका व कृष्णा के रूप में हुई है. मृतका के पीहर पक्ष ने लीला के पति पर मारपीट व उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है और भावंडा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है.

घरेलू कलह लग रही वजह : महिला लीला द्वारा अपनी मासूम बेटियों के साथ तालाब में कूदने की इस घटना के पीछे घरेलू कलह सामने आ रही है. पीहर पक्ष ने भी ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है. मामले में महिला अपनी दोनों बेटियों को लेकर घर से निकली और तालाब में जान दे दी. महिला व मासूम बच्चियों की मौत की जानकारी मिलने के बाद पूरा गांव इस घटना से हैरान है.

पढ़ें :चित्तौड़गढ़ में विवाहिता ने की आत्महत्या, पिता का आरोप- ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित, पति जेल से धमकाता था - suicide in Chittorgarh

मारपीट का लगाया आरोप : मृतका के बड़े पिताजी सुरजाराम ने आरोप लगाया कि लीला ने देर रात्रि परिजनों को फोन कर उसके साथ मारपीट होने की जानकारी दी. जब परिजन सुबह चरडा पहुंचे तो लीला व उसकी दो मासूम बच्चियों के शव गांव के तालाब में मिले. उन्होंने बताया कि लीला के साथ आए दिन मारपीट की जाती थी. पीहर पक्ष ने मामले में न्याय करने व आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

मामले की जांच शुरू : वहीं, डिप्टी अरविंद कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों की ओर से रिपोर्ट दी गई है, जिसे दर्ज किया गया है. मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details