चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के तुरंत बाद कांग्रेस ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस हरियाणा अध्यक्ष उदयभान ने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया का धन्यवाद कर बीजेपी पर निशाना साधा. इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया. उदय भान से कांग्रेस में कलह पर भी सवाल पूछा गया है. जिस पर उन्होंने कहा कि ये खबरें अफवाह हैं.
'हरियाणा में बनेगी कांग्रेस की सरकार': उदय भान ने कहा कि हरियाणा की जनता भाजपा के कुशासन से दुखी है. उनसे छुटकारा चाहती है. अब कुशासन को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में हाथ हालात बदलेगा. अब लोगों को हाथ से ही आस है. उदयभान ने कहा कि हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत कांग्रेस अब तक 32 विधानसभा को कवर कर चुकी है. अब उम्मीदवारों के सिलेक्शन का समय है. जिताऊ उम्मीदवारों को लेकर आएंगे और 2 तिहाई से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएंगे.
भूपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर तंज: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 4 अक्टूबर को बीजेपी हरियाणा से बाहर. कांग्रेस की बनेगी सरकार. उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस के कार्यक्रमों में जिस तरह से लोगों का रुझान मिला है. 36 बिरादरी ने तय कर लिया है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी पोर्टल की सरकार है और ये पोर्टल की सरकार फेल है. प्रॉपर्टी आईडी में इतना भ्रष्टाचार हुआ है कि लोग दुखी हैं. नई मेट्रो और नई रेल नहीं लगाई. कोई राष्ट्रीय स्तर का संस्थान नहीं लेकर आए.
जल्द होगा टिकटों का बंटावारा: हुड्डा ने कहा 90 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस के पास ढाई हजार आवेदन आए हैं, जल्द ही टिकटों का बंटवारा होगा. ये संकेत कांग्रेस के आने का और बीजेपी जाने का है. सीएम नायब सैनी ने भूपेंद्र हुड्डा से कुछ सवाल पूछे हैं. इस पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Hooda On Haryana Assembly Election) ने कहा कि सभी सवालों का जवाब एक अक्टूबर को हरियाणा की जनता देगी.