सिरसा:हरियाणा के पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने सिरसा में कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की. जहां हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दस साल से सत्ता में बैठी बीजेपी के पास जनता को बताने के लिए कोई काम नहीं है. अपने कामों का हिसाब देने की बजाय बीजेपी के मुख्यमंत्री अपनी रैलियों में कांग्रेस के काम गिनवा रहे हैं. बीजेपी का झूठ जनता ने पकड़ लिया तो सरकार अधिकारियों पर कार्रवाई कर अपनी खीज निकाल रहे हैं.
बीजेपी पर साधा निशाना: हुड्डा ने कहा कि प्रदेश सरकार के पास अपनी कोई अचीवमेंट नहीं है. लोगों को पता चल चुका है कि प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश में नंबर वन था. आज बेरोजगारी में नंबर वन पर है. प्रदेश असुरक्षित घोषित हो चुका है. बीजेपी की केवल यही अचीवमेंट है. सीएम सैनी केवल झूठी घोषणाएं कर रहे हैं और कुछ नहीं है. वहीं, कांग्रेस नेताओं पर लगातार हो रही ईडी की कार्रवाई को लेकर हुड्डा ने कहा कि ईडी की कार्रवाई की जा रही है तो कई बात नहीं. उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.