हरियाणा

haryana

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 4 hours ago

ETV Bharat / state

भूपेंद्र हुड्डा बोले- कांग्रेस ने ठेकेदारी प्रथा खत्म की थी और भाजपा खुद ठेकेदार बन गई, हरियाणा में कांग्रेस की लहर - Bhupinder Hooda on BJP

Bhupinder Hooda on BJP: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आदमपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र प्रकाश के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

हिसार:आदमपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र प्रकाश के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आदमपुर ने उपचुनाव और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का बहुत साथ दिया है. उन्होंने कहा कि आदमपुर का मेरे ऊपर बड़ा एहसान है. कांग्रेस की सरकार बनने पर आदमपुर की सेवा करके इस अहसान को उतारने का पूरा प्रयास करूंगा.

बीजेपी नेता कांग्रेस में शामिल : इस दौरान उन्होंने बीजेपी किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और सतरोड़ खाप की महिला प्रधान सुदेश चौधरी और भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष सुलतान सिंह को कांग्रेस पार्टी में शामिल कराया. इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने कहा की कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा. लोगों से वोट की अपील करते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि चंद्रप्रकाश रिटायर्ड अधिकारी हैं. वो जानते हैं कि सरकार में काम कैसे करवाए जाते हैं.

भूपेंद्र हुड्डा ने किया चुनाव प्रचार: भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इनसे अच्छा विधायक आपको नहीं मिल सकता. इन्हें भारी मतों से जिताने का काम करें. मैं आपसे वादा करता हूं कि आदमपुर में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज कांग्रेस के पक्ष में हवा इसलिए बनी है क्योंकि जनता ने दोनों सरकारों के काम को तोल लिया है. कांग्रेस में जहां प्रदेश में शांति और खुशहाली का राज था, वहीं भाजपा के समय में बदमाशों और नशा तस्करों का राज है.

बीजेपी पर साधा निशाना: पूर्व सीएम ने कहा कि हरियाणा में कभी हमने चिट्टा नाम नहीं सुना था, लेकिन भाजपा ने नशा तस्करों को संरक्षण देकर नौजवानों की नस-नस में नशा भर दिया है. आज नशे की वजह से पंजाब से भी ज्यादा मौत हरियाणा में हो रही है. प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है. आए दिन फिरौती मांगने और हत्या हो रही हैं. कांग्रेस राज में हमने बदमाशों को खुली चुनौती देते हुए हरियाणा से बाहर कर दिया था. अब मैं आपसे वादा करता हूं कि हरियाणा से बदमाशों और नशा तस्करों को खत्म कर देंगे. किसी को भी हरियाणा के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा.

'जनविरोधी पोर्टलों को बंद किया जाएगा': हुड्डा ने कहा कि भाजपा 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का झूठ बोलकर सत्ता में आई थी, लेकिन डीजल, खाद, दवा के रेट बढ़ाकर लागत कई गुना बढ़ा दी. एमएसपी देने की जगह किसानों को पोर्टलों में उलझा दिया और फसल खरीद की तारीख पर तारीख दी. उन्होंने वादा किया कि कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों को उचित भाव के साथ एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाएगा और जनविरोधी पोर्टलों को बंद किया जाएगा.

किसानों को डीजल पर सब्सिडी: उन्होंने कहा कि किसानों को डीजल पर सब्सिडी भी देंगे. इसके अलावा महिलाओं को दो हजार रुपए महीना सम्मान राशि, 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, 300 यूनिट बिजली मुफ्त, 600 रुपए पेंशन, 100-100 गज के प्लॉट व दो कमरे का मकान, कर्मचारियों को ओपीएस, मेरिट पर दो लाख पक्की भर्ती की जाएगी. पिछड़ा वर्ग की क्रीमी लेयर को 6 से बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया जाएगा. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने ठेकेदारी प्रथा खत्म की थी और भाजपा खुद ठेकेदार बन गई.

'बीजेपी ने किया युवाओं का शोषण': बीजेपी ने कौशल रोजगार निगम चलाकर बिना मेरिट, बिना रिजर्वेशन, बिना पेंशन और मामूली तनख्वाह पर ठेका कर्मी भर्ती कर युवाओं का शोषण किया है. कौशल रोजगार निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बना और यहां परचून की दुकान की तरह नौकरियां बांटी गईं. भाजपा ने इस निगम के जरिये दलितों और पिछड़ों के आरक्षण पर डाका डालने का काम किया. इसी का परिणाम है आज प्रदेश में मंजूरशुदा दो लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं. कांग्रेस राज में इन्हें भर्ती विधान के तहत पूरी पारदर्शिता व मेरिट के साथ भरा जाएगा. साथ ही कौशल कर्मियों को भी रेगुलर करके उचित वेतन देने की नीति बनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- 'बीजेपी वाले मुझे तोड़ना चाहते थे, लेकिन इनको नहीं पता कि मैं हरियाणा का हूं, आज थारा छोरा थारे बीच में है' - Kejriwal Roadshow In Ballabhgarh

ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव में रेप-मर्डर के आरोपी भी प्रत्याशी, BJP-कांग्रेस के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार भी करोड़पति, गोपाल कांडा के सिर पर करोड़ों का कर्ज - Haryana Election 2024 ADR Report

ABOUT THE AUTHOR

...view details