हिसार:आदमपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र प्रकाश के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आदमपुर ने उपचुनाव और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का बहुत साथ दिया है. उन्होंने कहा कि आदमपुर का मेरे ऊपर बड़ा एहसान है. कांग्रेस की सरकार बनने पर आदमपुर की सेवा करके इस अहसान को उतारने का पूरा प्रयास करूंगा.
बीजेपी नेता कांग्रेस में शामिल : इस दौरान उन्होंने बीजेपी किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और सतरोड़ खाप की महिला प्रधान सुदेश चौधरी और भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष सुलतान सिंह को कांग्रेस पार्टी में शामिल कराया. इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने कहा की कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा. लोगों से वोट की अपील करते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि चंद्रप्रकाश रिटायर्ड अधिकारी हैं. वो जानते हैं कि सरकार में काम कैसे करवाए जाते हैं.
भूपेंद्र हुड्डा ने किया चुनाव प्रचार: भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इनसे अच्छा विधायक आपको नहीं मिल सकता. इन्हें भारी मतों से जिताने का काम करें. मैं आपसे वादा करता हूं कि आदमपुर में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज कांग्रेस के पक्ष में हवा इसलिए बनी है क्योंकि जनता ने दोनों सरकारों के काम को तोल लिया है. कांग्रेस में जहां प्रदेश में शांति और खुशहाली का राज था, वहीं भाजपा के समय में बदमाशों और नशा तस्करों का राज है.
बीजेपी पर साधा निशाना: पूर्व सीएम ने कहा कि हरियाणा में कभी हमने चिट्टा नाम नहीं सुना था, लेकिन भाजपा ने नशा तस्करों को संरक्षण देकर नौजवानों की नस-नस में नशा भर दिया है. आज नशे की वजह से पंजाब से भी ज्यादा मौत हरियाणा में हो रही है. प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है. आए दिन फिरौती मांगने और हत्या हो रही हैं. कांग्रेस राज में हमने बदमाशों को खुली चुनौती देते हुए हरियाणा से बाहर कर दिया था. अब मैं आपसे वादा करता हूं कि हरियाणा से बदमाशों और नशा तस्करों को खत्म कर देंगे. किसी को भी हरियाणा के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा.