हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ता की कुमारी सैलजा पर अभद्र टिप्पणी पर बोले हुड्डा-'सैलजा हमारी सम्मानित नेता, ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने वाले की पार्टी में नहीं कोई जगह' - Indecent comment on Kumari Selja - INDECENT COMMENT ON KUMARI SELJA

सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा पर कांग्रेसी कार्यकर्ता ने अभद्र टिप्पणी की है. जिस पर अब भूपेंद्र हुड्डा की प्रतिक्रिया सामने आई है. हुड्डा ने कहा कि अगर कोई कांग्रेसी इस तरह की भाषा का प्रयोग करता है, तो उसका पार्टी में कोई स्थान नहीं है.

Jassi Petwad Indecent comment on Kumari Selja
कांग्रेस कार्यकर्ता का विवादित बयान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 17, 2024, 9:49 AM IST

रोहतक:पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा पर अभद्र टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि वे सम्मानित नेता हैं. कांग्रेस का कोई भी व्यक्ति यह बात नहीं कह सकता. यह पूरी तरह से गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है. क्योंकि भाजपा का काम ही यह है कि आपस में धर्म व जात-पात के नाम पर लड़वाया जाए. यह बात कांग्रेसी व हमारा कोई साथी नहीं कह सकता. कांग्रेस का नारा है कि ना जात पर ना पात पर मुहर लगेगी हाथ पर. अगर कोई कांग्रेसी इस तरह की भाषा का प्रयोग करता है, तो उसका पार्टी में कोई स्थान नहीं है.

कांग्रेस कार्यकर्ता का विवादित बयान: गौरतलब है कि नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से जस्सी पेटवाड़ कांग्रेस उम्मीदवार हैं. इस क्षेत्र से कुमारी सैलजा समर्थक डॉ. अजय भी दावेदार थे. टिकट मिलने के बाद उनके समर्थक एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने कुमारी सैलजा के बारे में जाति सूचक टिप्पणी कर दी. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसके बाद प्रदेश भर में अनुसूचित जाति वर्ग गुस्से में है. इसी पर पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा की यह प्रतिक्रिया आई है.

कांग्रेस में शामिल हुए नेता: इस दौरान बेरी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक ओमप्रकाश बेरी व उनके पुत्र भारतीय जनता पार्टी के पूर्व झज्जर जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. विक्रम कादियान इस बार बेरी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की टिकट के दावेदार थे. लेकिन वहां से संजय कबलाना को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है. भाजपा की महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री गायत्री देवी भी कांग्रेस में शामिल हो गई. हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं बेरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार रघुबीर सिंह कादियान ने इन नेताओं का कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत किया.

ये भी पढ़ें:आज हरियाणा में अमित शाह की रैली, इन विधानसभा सीटों को करेंगे कवर, बीजेपी ने तेज किया चुनाव प्रचार - Haryana Election 2024

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में अमित शाह की चुनावी जनसभा, क्या हरियाणा बीजेपी को मिलेगी मजबूती? - amit shah haryana visit

ABOUT THE AUTHOR

...view details