रोहतक:पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा पर अभद्र टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि वे सम्मानित नेता हैं. कांग्रेस का कोई भी व्यक्ति यह बात नहीं कह सकता. यह पूरी तरह से गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है. क्योंकि भाजपा का काम ही यह है कि आपस में धर्म व जात-पात के नाम पर लड़वाया जाए. यह बात कांग्रेसी व हमारा कोई साथी नहीं कह सकता. कांग्रेस का नारा है कि ना जात पर ना पात पर मुहर लगेगी हाथ पर. अगर कोई कांग्रेसी इस तरह की भाषा का प्रयोग करता है, तो उसका पार्टी में कोई स्थान नहीं है.
कांग्रेस कार्यकर्ता का विवादित बयान: गौरतलब है कि नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से जस्सी पेटवाड़ कांग्रेस उम्मीदवार हैं. इस क्षेत्र से कुमारी सैलजा समर्थक डॉ. अजय भी दावेदार थे. टिकट मिलने के बाद उनके समर्थक एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने कुमारी सैलजा के बारे में जाति सूचक टिप्पणी कर दी. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसके बाद प्रदेश भर में अनुसूचित जाति वर्ग गुस्से में है. इसी पर पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा की यह प्रतिक्रिया आई है.