छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हमने किसानों के लिए गौठान बनवाए, किसान सम्मान निधि दी, बीजेपी ने बंद की योजना: भूपेश बघेल - Bhupesh Baghel targets BJP - BHUPESH BAGHEL TARGETS BJP

पूर्व मुख्यमत्री भूपेश रविवार को जांजगीर चांपा के दौरे पर पहुंचे. मीडिया से बातचीत में बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि ''बीजेपी ने पूर्व की सरकार में शुरु की गई गौठान और किसान सम्मान निधि योजना को बंद कर दिया.'' प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर भी भूपेश बघेल ने पुलिस प्रशासन को घेरा.

BHUPESH BAGHEL TARGETS BJP
बीजेपी ने बंद की योजना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 8, 2024, 8:28 PM IST

जांजगीर चांपा: पाटन से कांग्रेस विधायक और पूर्व सीएम भूपेश बघेल पंचराम यादव के घर उनको श्रद्धांजलि देने पहुंचे. पंचराम यादव ने परिवार सहित बीते दिनों खुदकुशी कर ली थी. आरोप है कि पंचराम यादव सूदखोरों से परेशान रहे. बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ''प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है. अभी की सरकार ने गौठान को भ्रष्टाचार का अड्डा बताकर बंद कर दिया. जांच के नाम पर अभी तक कोई पहल नहीं की गई. अगर कहीं गड़बड़ी थी तो उसकी बात को सामने लाया जाना चाहिए था. किसानों को अब अपनी फसल बचाना भी चुनौती की तरह लग रहा है.''

बीजेपी ने बंद की योजना (ETV Bharat)

'गौठान और किसान सम्मान निधि को बीजेपी सरकार ने किया बंद':भूपेश बघेल ने कहा कि ''किसानों की आय बढ़ाने के लिए हमने इस योजना की शुरुआत की थी. सरकार ने इस योजना को बंद कर किसानों को ही नुकसान पहुंचाने का काम किया है. इस सरकार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. क्राइम रेट बढ़ने से जनता परेशान है.''

बीजेपी के सदस्यता अभियान पर खड़े किए सवाल: भूपेश बघेल ने बीजेपी के सदस्यता अभियान पर सवाल उठाया. बघेल ने कहा कि ''बीजेपी का सदस्यता बनाने वाला एक लिंक उनके पास भी आया था. इस तरह सदस्यता अभियान चलाने वालों को ही नहीं पता है कि वो क्या कर रहे हैं. भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी बस झूठ बोलने का काम जनता के साथ कर रही है, जनता को ठग रही है.

पीएम आवास पर भूपेश बघेल का वार, कहा- गोलमोल बात कर रहे, विजय शर्मा ने कहा- 6 लाख 99 हजार लोगों की लगेगी आह - PM AWAS in Chhattisgarh
दुर्ग तीज महोत्सव में शामिल हुए भूपेश बघेल, कहा- डीपीएस मामले में की गई है लीपा पोती - Baghel Attacked Sai government
"दिखावे के लिए साय सरकार ने किया तीजा पोरा उत्सव, हमारी दी गई छुट्टी को किया रद्द": पूर्व सीएम भूपेश बघेल - BAGHEL TARGETS Vishnudeo Sai

ABOUT THE AUTHOR

...view details