चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोर पकड़ चुका है. चुनावी शोर में कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों के नेताओं की बयानबाजियां भी सुर्खियां बना रही है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पीएम और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधा. गोहाना में पीएम मोदी ने रैली में हुड्डा पर निशाना साधते हुए उनकी सरकार को दामाद और दलाल की सरकार बताया था. इस बयान पर पूछे सवाल पर भूपेश बघेल ने पीएम पर पलटवार करते हुए कहा कि पीएम जैसे चुनाव रैली शुरू करते हैं. उनका सोचने का स्तर उतना ही नीचे चला जाता है.
पीएम पर भूपेश बघेल का निशाना: बघेल ने कहा कि लोकसभा चुनावों में भी हमने देखा कभी वे मुसलमानों पर आए, मुजरा पर आए, मंगलसूत्र, गाय, भैंस इस सबकी बात की. अब फिर इस तरह की भाषा बोल रहे हैं. पीएम को राज्यों के चुनाव में ज्यादा जाना नही चाहिए. लेकिन ये तो प्रचार मंत्री हैं, प्रधानमंत्री तो नहीं है. लेकिन अब इनकी दाल गलती नहीं है. लोग हंसी का पत्र बना रहे हैं.आप पीएम पद पर बैठे हैं. मर्यादा रखिए, शब्दों की गरिमा बनाए रखिए.
मनोहर लाल पर भी कसा तंज: वहीं, पूर्व सीएम मनोहर लाल को हरियाणा में चुनाव प्रचार से दूर रखने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, बीजेपी के अंदर से बात आई है कि यदि कोई बीजेपी प्रत्याशी जीत रहा हो और वहां खट्टर साहब की सभा करवा दें तो हारने की गारंटी हो जाती है. इसलिए कोई भी खट्टर साहब को नहीं ले जा रहा है. अगर बीजेपी के लोग नाराज न होते तो उनको लोकसभा चुनाव से पहले हटाते क्यों? वे तो अलोकप्रिय हो चुके थे. लेकिन प्रधानमंत्री की जिद थी कि उनका मित्र है इसलिए रखो. लेकिन अब मजबूरी है कि वे अपने मित्र को भी बगल में नहीं बैठा पा रहे हैं.