रायगढ़: छत्तीसगढ़ में सभी सियासी दल तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इस बीच बुधवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल रायगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने रायगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी मेनका सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान भूपेश बघेल ने रायगढ़ में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया. घोषणापत्र के जरिए कांग्रेस ने क्षेत्र में विकास का दावा किया.
रायगढ़ क्षेत्र का घोषणापत्र जारी:दरअसल, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को होटल ट्रिनिटी में आयोजित पत्रकार वार्ता में शामिल हुए. इस दौरान भूपेश बघेल ने रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर मेनका सिंह की ओर से क्षेत्र के लिए स्थानीय घोषणा पत्र का विमोचन किया. कांग्रेस के घोषणा पत्र में रायगढ़ क्षेत्र के विकास का पार्टी ने दावा किया. साथ ही रायगढ़ लोकसभा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता की सड़कों का निर्माण करने की बात कही.
विकास का किया वादा:प्रेसवार्ता के दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि, "रायगढ़ में रेल टर्मिनल बनवाएंगे. सारंगढ़-सरिया और जशपुर क्षेत्र में रेललाइन विकसित करेंगे. एयरपोर्ट सेवा के क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक हवाई अड्डा बनवायेंगे. सारंगढ़ के हरदी हवाई पट्टी को छत्तीसगढ़ के लिए एयर एम्बुलेंस सेवा का केंद्र बनाएंगे. सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवाओं के लिए रायगढ़ में एम्स की स्थापना करेंगे. जशपुर और सारंगढ़ जिले में मेडिकल कॉलेज और 100 बिस्तरों वाले अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हॉस्पिटल का निर्माण करेंगे.