दुर्ग तीज महोत्सव में शामिल हुए भूपेश बघेल, कहा- डीपीएस मामले में की गई है लीपा पोती - Baghel Attacked Sai government - BAGHEL ATTACKED SAI GOVERNMENT
दुर्ग तीज महोत्सव में बुधवार को भूपेश बघेल शामिल हुए. इस दौरान पूर्व सीएम ने डीपीएस मामले में लीपा पोती का साय सरकार पर आरोप लगाया. इसके अलावा कई मुद्दों को लेकर उन्होंने साय सरकार पर हमला बोला.
दुर्ग:पूरे प्रदेश में इन दिनों तीजा पर्व मनाया जा रहा है. इस बीच दुर्ग में भी तीज महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल, राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम सहित अन्य दिग्गज नेताओं ने शिरकत की. इस महोत्सव में 10 हजार से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया. खालसा स्कूल के पूरे प्रांगण को छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संस्कृति तरीके से सजाया गया, जिसमें पारम्परिक खेल की व्यवस्था भी की गई.
साय सरकार पर बोला हमला:इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के साय सरकार पर जमकर हमला बोला. भूपेश बघेल ने कहा, "समझ में नहीं आ रहा कि यहां सीएम कौन है? और कौन सरकार चला रहा है? मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी खुद को सुपर सीएम कह रही हैं. ऐसे में सरकार कौन चला रहा है? ये कहना मुश्किल है."
"नंदकुमार साय मिस कॉल में बीजेपी में मेंबर बने हैं. अब लोग मिस कॉल से भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. वेरीफाई करने के बाद पता चलेगा कि उनकी पार्टी नंदकुमार साय को स्वीकार करती हैं कि नहीं."-भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़
डीपीएस मुद्दे पर बोले बघेल:आगे भूपेश बघेल ने कहा, "डीपीएस के पालकों ने यह मामला उठाया था. तब से प्रिंसिपल और एसपी ने अपने दायित्वओं पालन नहीं किया. मामले को लेकर शुरू से ही डीपीएस, प्रिंसिपल और एसपी झूठ बताते रहे. पहले एफआईआर करना था. सुप्रीम कोर्ट का भी निर्देश है कि पहले एफआईआर करने का उसके बाद जांच करना है. पहले उन्होंने एफआईआर नहीं किया और जांच कर कर सर्टिफिकेट दे दिया. ऐसा कुछ हुआ ही नहीं. दो सीनियर डॉक्टरों ने बच्ची की जांच की. उन्होंने अपने रिपोर्ट में कहा कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट में खरोंच है. इस बात को भी एसपी ने अनदेखा किया और खुद ही पलक, पुलिस अधीक्षक और जज बनकर फैसला दे दिए कि बच्ची के साथ के साथ कुछ नहीं हुआ. एसपी के द्वारा पूरे मामले पर लीपा पोती का प्रयास किया गया है."
इस दौरान पूर्व सीएम ने नक्सलियों के मांद में घुसकर उनके खात्मे पर बोला कि ये काम हमारी सरकार में ही शुरू हुआ था. सरकार नक्सलियों को नहीं मारती, जवान नक्सलियों को मारते हैं. बता दें कि दुर्ग में आयोजित तीज महोत्सव में पूर्व सीएम ने प्रदेश की साय सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही डीपीएस मुद्दे पर लीला पोती का प्रशासन पर आरोप लगाया.