अंबाला: पुलिस लाइन मैदान में कांग्रेस पार्टी की तरफ से सोमवार को एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदय भान ने शिरकत की. इस मौके पर अंबाला लोक सभा सांसद वरुण चौधरी, मुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी पूजा चौधरी, यमुनानगर प्रत्याशी समेत कांग्रेस के नेता मौजूद रहे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जनसभा को संबोधित किया और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया.
मंच से अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां पर भी मैं जाता हूं, एक ही आवाज आती है कांग्रेस आ रही है. ये हरियाणा में हुआ कैसे, क्योंकि लोगों ने पहले 10 साल कांग्रेस की सरकार और अब 10 साल बीजेपी की सरकार को तोल कर देख लिया है. उन्होंने कहा कि 2009 में हरियाणा प्रति व्यक्ति आय में, कानून व्यवस्था में, नौकरी देने में और खेलों में नंबर वन था. अब बेरोजगारी में, महगाई में नंबर वन है. कानून व्यवस्था का तो बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें :कुमारी शैलजा की नाराजगी से भूपेंद्र हुड्डा का इंकार, बोले- 'किसी की कोई नाराजगी नहीं', बीजेपी पर साधा निशाना
किसान आंदोलन का किया जिक्र :उन्होंने कहा कि पहलवान बेटियों के साथ जो हुआ है वो तो आप सब ने देखा ही है, इस लिए लोगों ने मन बना लिया है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनानी है. उन्होंने कहा कि पूरा देश हरियाणा की और टकटकी लगाकर देख रहा है कि हरियाणा के लोग क्या फैसला लेते हैं. क्योंकि हरियाणा प्रदेश शक्तिशाली है. जब केंद्र सरकार तीन कृषि कानून लेकर आई तो हरियाणा-पंजाब के किसानों ने एक साल संघर्ष किया और सात सौ से ज्यादा शहीदी दी और आखिर सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ा.