हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार बनते ही सबसे पहले खोलेंगे शंभू बॉर्डर, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अंबाला की रैली में की घोषणा - Haryana Assembly Election 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं की चुनावी रैलियां जारी है. इसी के तहत अंबाला में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हुंकार भरी. उन्होंने संबोधन में किसान आंदोलन, पहलवानों के साथ अन्याय, कानून व्यवस्था आदि मुद्दों पर भाजपा सरकार को जमकर घेरा.

BHUPENDRA SINGH HOODA
हुड्डा का शंभू बॉर्डर पर बयान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 23, 2024, 4:26 PM IST

अंबाला: पुलिस लाइन मैदान में कांग्रेस पार्टी की तरफ से सोमवार को एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदय भान ने शिरकत की. इस मौके पर अंबाला लोक सभा सांसद वरुण चौधरी, मुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी पूजा चौधरी, यमुनानगर प्रत्याशी समेत कांग्रेस के नेता मौजूद रहे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जनसभा को संबोधित किया और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया.

मंच से अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां पर भी मैं जाता हूं, एक ही आवाज आती है कांग्रेस आ रही है. ये हरियाणा में हुआ कैसे, क्योंकि लोगों ने पहले 10 साल कांग्रेस की सरकार और अब 10 साल बीजेपी की सरकार को तोल कर देख लिया है. उन्होंने कहा कि 2009 में हरियाणा प्रति व्यक्ति आय में, कानून व्यवस्था में, नौकरी देने में और खेलों में नंबर वन था. अब बेरोजगारी में, महगाई में नंबर वन है. कानून व्यवस्था का तो बुरा हाल है.

हुड्डा का शंभू बॉर्डर पर बयान (Etv Bharat)

इसे भी पढ़ें :कुमारी शैलजा की नाराजगी से भूपेंद्र हुड्डा का इंकार, बोले- 'किसी की कोई नाराजगी नहीं', बीजेपी पर साधा निशाना

किसान आंदोलन का किया जिक्र :उन्होंने कहा कि पहलवान बेटियों के साथ जो हुआ है वो तो आप सब ने देखा ही है, इस लिए लोगों ने मन बना लिया है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनानी है. उन्होंने कहा कि पूरा देश हरियाणा की और टकटकी लगाकर देख रहा है कि हरियाणा के लोग क्या फैसला लेते हैं. क्योंकि हरियाणा प्रदेश शक्तिशाली है. जब केंद्र सरकार तीन कृषि कानून लेकर आई तो हरियाणा-पंजाब के किसानों ने एक साल संघर्ष किया और सात सौ से ज्यादा शहीदी दी और आखिर सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ा.

क्यों किसानों के रास्ते रोके गए :उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रजा तंत्र है तो क्यों रास्ते रोके गए. क्यों लोगों पर लाठियां बरसाई गई. लोगों से बात करो, उनकी समस्या का समाधान करो. उन्होंने कहा कि जैसे ही हरियाणा में हमारी सरकार बनेगी, सबसे पहले शंभू बॉर्डर को खोलने का काम किया जाएगा. उन्होंने हरियाणा में किसानों को MSP की लीगल गारंटी देने की बात कही.

इसे भी पढ़ें :"मैं बनूंगा हरियाणा का डिप्टी CM, हुड्डा बनेंगे CM, ज्यादा लालच बुरी बला"

राहुल गांधी मजबूत विपक्षी नेता :उन्होंने कहा कि देश में विपक्ष के रूप में राहुल गांधी एक मजबूत नेता है. उन्होंने अंबाला से अपना पुराना रिश्ता बताया. साथ ही निर्मल सिंह का हाथ ऊपर उठाकर उन्हें मजबूत नेता बताया. उन्होंने सभी कांग्रेसी प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की. हालांकि उन्होंने अंबाला कैंट से परविंदर परी को भी जीताने के लिए लोगों से वोट की अपील कर डाली.

अंबाला में IMT की घोषणा :उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर अंबाला में IMT बनाने की भी बड़ी बात कही. साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार पर कौशल रोजगार योजना को युवाओं के साथ मजाक करने का आरोप लगाया. उन्होंने सरकार आने पर हरियाणा के युवाओं को दो लाख पक्की नौकरियां देने का वादा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details