रोहतक:शहर स्थित कांग्रेस कार्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ध्वजारोहण करने पहुंचे. उन्होंने प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो संविधान बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने देश के लिए बनाया था, उस संविधान को कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर बदलने नहीं देगी.
"केजरीवाल ओछी राजनीति करते हैं" : इस दौरान उन्होंने दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के पोस्टर पर राहुल गांधी को बेईमान दर्शाने को ओछी राजनीति करार दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता भाजपा और आम आदमी पार्टी को पहचान चुकी है. दिल्ली में केवल कांग्रेस की सत्ता के दौरान विकास हुआ था. साथ ही उन्होंने मोहनलाल बडौली पर लगे दुष्कर्म के आरोपों की सीबीआई से जांच करवाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा, जो भी दोषी हो उसे सजा मिलनी चाहिए.