वाराणसी:काशी हिन्दू विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों-महाविद्यालयों में सेमेस्टर परीक्षाएं मई के पहले सप्ताह से शुरू होंगी. विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर में परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इसके लिए परीक्षार्थियों के पास शनिवार तक का मौका है. 20 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म भरे जा सकेंगे. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों से अंतिम तिथि तक फॉर्म भरने की अपील की है. वहीं परीक्षा के लिए यूजी और पीजी के विद्यार्थी समय सारिणी के जारी किए जाने का इंतजार कर रहे हैं.
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों-महाविद्यालयों में सेमेस्टर की परीक्षाएं होनी हैं. ऐसे में स्नातक, स्नातकोत्तर में दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारियां चल रही हैं. विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए इस परीक्षा का आवेदन फॉर्म भी भराया जा रहा है. हालांकि शनिवार तक ही विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे, क्योंकि 20 अप्रैल आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय मई के अंतिम सप्ताह में परीक्षाएं कराने की तैयारी में है.
फॉर्म भरने के बाद होगी ये प्रक्रिया: परीक्षा नियंत्रक प्रो. एनके मिश्रा ने बताया कि, विश्वविद्यालय की ओर से 20 अप्रैल तक सेमेस्टर परीक्षा का फॉर्म भरवाने की अंतिम तिथि तय की गई है. विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रेगुलर एग्जामिनेशन के तहत स्टूडेंट पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके बाद यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से परीक्षा फॉर्म के लिए आवेदन किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म भरने के बाद उसकी एक प्रिंट कॉपी संबंधित विभाग में जमा करानी होगी. इसके बाद ही विद्यार्थी की फॉर्म पूरा माना जाएगा. परीक्षा की समय सारिणी जल्द जारी होगी.
देश में दूसरे नंबर पर BHU: बीएचयू ने एक कीर्तिमान भी स्थापित कर लिया है. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में इस बार सीयूईटी के माध्यम से अधिक आवेदन मिले हैं. देशभर में इस मामले में बीएचयू दूसरे स्थान पर है. सबसे अधिक आवेदन दिल्ली विश्वविद्यालय में आए हैं, जबकि तीसरे नंबर पर बीबीयू को आवेदन मिले हैं. सीयूईटी के आंकड़ों के अनुसार, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के 8.4 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि पहले नंबर पर डीयू को संबद्ध कॉलेजों के लिए 26 लाख और बीबीयू को 5,13,907 आवेदन मिले हैं. बता दें कि BHU को 8,098 सीटों पर प्रवेश के लिए 8.4 लाख आवेदन मिले हैं.
मई के पहले हफ्ते में होंगे BHU के सेमेस्टर एग्जाम, 20 तारीख तक कर सकते हैं आवेदन - BHU Semester Exam
मई के पहले हफ्ते में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों-महाविद्यालयों में सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी.
Etv Bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 19, 2024, 7:23 PM IST