उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU एमबीए प्लेसमेंट: 165 छात्रों को 181 नौकरियों का ऑफर, सर्वाधिक पैकेज 23.5 लाख का - BHU MBA Placement - BHU MBA PLACEMENT

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय कैंपस में 165 छात्रों को प्लेसमेंट ऑफर मिला है. जिसमें एमबीए के एक छात्र को सबसे ज्यादा सालाना पैकेज मिला है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 1:38 PM IST

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय कैंपस प्लेसमेंट में 165 छात्र छात्राओं का चयन किया गया है. जिसमें एमबीए के छात्र को सर्वाधिक साढे 23 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिला है. इसके साथ ही अन्य चयनित छात्रों को औसतन 11 लाख रुपये का पैकेज मिला है. प्लेसमेंट में देश-विदेश की प्रमुख कॉरपोरेट कंपनियां शामिल रही थी.

बता दें कि, विश्वविद्यालय के प्रबंध शास्त्र संस्थान में प्लेसमेंट का आयोजन किया गया था. जहां पर देश-विदेश की प्रमुख कंपनियों ने छात्रों का इंटरव्यू लिया. इस दौरान एमबीए, एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस और एमबीए एग्रीबिजनेस के छात्रों को अच्छा प्लेसमेंट मिला है.

इसे भी पढ़े-BHU में संबद्ध स्कूलों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग 21 जून से, प्रवेश परीक्षाओं की प्रोविजनल आंसर-की जारी - affiliated schools in BHU

165 छात्रों को 181 प्रोफाइल पर मिला प्लेसमेंट ऑफर:इस बारे में प्लेसमेंट समन्वयक डॉक्टर आशुतोष मोहन ने बताया, कि प्रबंध शास्त्र संस्थान के 165 छात्र-छात्राओं को विभिन्न कंपनियों में नौकरी के लिए 181 प्रस्ताव मिले हैं.उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट में पदों की बात करें तो, 36 फ़ीसदी छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षु भूमिका के साथ विभिन्न प्रोफाइल एमटी सेल्स एंड मार्केटिंग,एमटी फाइनेंस,एमटी बिजनेस एक्सीलेंस, एमटी स्ट्रेटजी एंड प्रोजेक्ट, एमटी एलाइंस एंड इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट्स, एमटी रिटेल एंड ऑपरेशंस के पद का आफर मिला है.इसके साथ ही जूनियर मैनेजमेंट में भी 8 फीसदी, बिजनेस एनालिस्ट में 7 फीसदी, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर में चार फीसदी और प्रोजेक्ट मैनेजर में तीन फीसदी, यंग प्रोफेशनल्स के रूप में दो फीसदी विद्यार्थियों को हिस्सेदारी मिली है.

65 कंपनियों ने किया भाग:उन्होंने बताया कि,प्लेसमेंट करने वाली कंपनियों इनमें इंफोसिस, जेनपैक्ट, कॉग्निएंट, महिंद्रा फाइनेंस, अदानी विल्मर, वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल, रिलायंस रिटेल, फेडरल बैंक, आईडीबीआई, उज्जवल स्मॉल फाइनेंस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, डिजिटल जनरल इंश्योरेंस,वीजा स्टील, बजाज ऐसेट मैनेजमेंट, अमूल और एक्सकार्ट कुबोटा सहित 65 कंपनियों शामिल थी.इस दोरान उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को भी बधाई दी. आगे उन्होंने कहा, कि इस बार म्युचुअल फाइनेंस कंपनी और बैंकों में मानव संसाधन के डोमेन में छात्रों को बेहद आकर्षक ऑफर मिले हैं.

यह भी पढ़े-बीएचयू में बनेगा डीएनए बैंक, संरक्षित किए जाएंगे 50 हजार से ज्यादा DNA, जानिए क्या होंगे फायदे

ABOUT THE AUTHOR

...view details