भोजपुरः बिहार केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षाके पहले ही दिन कई जगहों पर फर्जीवाड़े की कोशिश हुई. भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में भी सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान चप्पल में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर चोरी करते दो अभ्यर्थियों गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार रविशंकर शर्मा और विक्की कुमार पटना जिले के रहनेवाले हैं. दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
नकल का नायाब तरीकाः सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर पहले ही केंद्रीय चयन पर्षद ने पहले ही चेतावनी जारी की थी कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी करनेवालों के खिलाफ बिहार के नये एंटी पेपरलीक कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी, बावजूद इसके आरा में परीक्षा के दौरान दो अभ्यर्थियों ने चप्पल में ब्लूटूथ सेट कर लिया और परीक्षा में चोरी का नायाब तरीका ढूंढ़ निकाला, हालांकि उनकी चालाकी आखिरकर पकड़ी गयी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
" सिपाही भर्ती परीक्षा के दारौन आरा के नगर थानांतर्गत एक परीक्षा केंद्र पर चप्पल में ब्लूटूथ सेट कर दो अभ्यर्थी नकल की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से दोनों कामयाब नहीं हुए और उन्हें गिरफ्तार किया गया है."-प्रमोद कुमार, एसपी, भोजपुर
18 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजनःभोजपुर जिले में कुल 18 परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया.आरा में सिपाही भर्ती परीक्षा के पहले दिन कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा का आयोजन हुआ. वही खगड़िया में सिपाही भर्ती परीक्षा के पहले दिन परीक्षार्थियों से मोटी रकम लेकर फर्जी प्रश्नपत्र दिये जाने का मामला सामने आया है.इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बड़ी संख्या OMR सीट भी बरामद की गयी है.