भोपाल: केरल के वायनाड में आई भीषण बाढ़ के कारण वहां के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, कई लोग बेघर हो गए हैं. इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी चिंता जाहिर की है. जिसके बाद युवा कांग्रेस की टीम भी वायनाड में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए सक्रिय हो गई है. मध्यप्रदेश में युवक कांग्रेस क्राउड फंडिंग के जरिये सहयोग राशि जुटाएगी. इस सम्बन्ध में शनिवार को पीसीसी में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह ने बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए क्यूआर कोड जारी किया.
बाढ़ पीड़ितों की मदद करेगा युवा कांग्रेस
मितेंद्र सिंह ने बताया कि, ''मध्यप्रदेश सहित देशभर में भीषण बाढ़ से तबाही हुई है, जिसमें जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. केरल के वायनाड़ में बाढ़ से वहां के हजारों लोग बेघर हो गए हैं, उनके घर बाढ़ में ढह गए हैं. उनकी संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है.'' मितेंद्र सिंह ने आगे कहा कि, ''हमारे नेता राहुल गांधी ने बाढ़ प्रभावित लोगों के जान-माल के हुए नकसान की चिंता की है. तभी उन्होंने वायनाड़ में 40-50 ऐसे घर जो पूरी तरह से ढ़ह गए हैं, उनके पुननिर्माण करवाने की पहल की है. जिसमें एक घर बनाने में लगभग 10 लाख रुपये खर्च होंगे. भारतीय युवा कांग्रेस ने राहुल गांधी को उनकी इस चिंता में आगे आकर मदद का हाथ बढ़ाए जाने का उन्हें भरोसा दिलाया है.''
पंचायत और ब्लॉक स्तर से जुटाएंगे क्राउड फंड
कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख मुकेश नायक ने बताया कि, ''सभी मिलकर मदद का हाथ बढ़ाएं, आपकी एक छोटी से मदद किसी का टूटा घर बना सकती है. देश और प्रदेश में बाढ़ से आई आफत से राहत, पुनर्वास और पुननिर्माण के लिए भारतीय युवा कांग्रेस के निर्देश पर #SOSIYC को योगदान करने के लिए मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस प्रदेश से ब्लाक और पंचायत स्तर पर अभियान चलाकर क्राउड फंड जुटाने का कार्य करेगी. राहुल गांधी की मंशा है कि केरल के अलावा भी जो भी राज्य बाढ़ से प्रभावित हैं, इस एकत्रित की जा रही राशि से वहां भी राहत और पुनर्वास का कार्य किया जाएगा.''