भोपाल। देश की सबसे स्वच्छ राजधानी भोपाल में लोगों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए एक युवक ने अनोखा तरीका निकाला है. युवक ने स्पाइडर मैन बनकर शहर के वीआईपी रोड पर फैले कचरे को उठाया. युवक को कचरा उठाते देख वहां मौजूद लोग युवक का वीडियो बनाने लगे. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
स्पाइडर मैन ने की भोपाल की सफाई
दरअसल, भोपाल के वीआईपी रोड से लेक व्यू को निहारने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं, लेकिन यहां सफाई का ध्यान नहीं रखते. लोगों के द्वारा खाने-पीने का सामान उपयोग करने के बाद उसके रैपर वहीं फेंक देते हैं. इस वजह से यहां गंदगी का आलम रहता है. वीडियो में दिखाई दे रहे युवक की पहचान नहीं हो पाई है, हालांकि युवक को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित है. वीडियो में दिखाई दे रहा युवक वहां पहुंचता है और चारों तरफ फैले हुए कचरे को उठाने लगता है. कचरे को उठाकर वह अपने साथ लिए बोरी में रख लेता है.
ये भी पढ़ें: |