भोपाल: राजधानी भोपाल में एक व्यापारी को साइबर ठगों ने मुंबई क्राइम ब्रांच व सीबीआई अधिकारी के नाम से धमकाते हुए डिजिटल अरेस्ट कर लिया. लेकिन व्यापारी ने समझदारी का परिचय देते हुए भोपाल साइबर क्राइम की टीम से संपर्क किया. साइबर क्राइम की टीम के दो अधिकारी तत्काल व्यापारी के घर पहुंचे और व्यापारी को ठगों के चंगुल से मुक्त कराकर उनकी जमकर क्लास लगाई. इसके बाद व्यापारी ने राहत की सांस ली.
- बड़वानी साइबर सेल ने दिया दिवाली गिफ्ट, 18 लाख के मोबाइल मालिकों को लौटाए
- ज्यादा कमाने के लालच में 9 लाख भी स्वाहा, शिवपुरी-सूरत से आए बदमाशों ने दिया था झांसा
मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में इस समय साइबर ठगों द्वारा लगातार लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. इसी तरह की एक घटना आज राजधानी भोपाल में सामने आई, जिसमें भोपाल साइबर टीम ने अरेरा कॉलोनी स्थित पीड़ित विवेक ओबेरॉय (दुबई में कॉर्पोरेट सेक्टर उद्यमी) के घर पहुंची.
जालसाजों ने व्यापारी से उनके तथा परिवार के लोगों की बैंकिंग डिटेल्स की ली जानकारी
साइबर टीम ने पाया कि पीड़ित को अज्ञात साइबर जालसाजों ने गंभीर रूप से डराकर, SKYPE ऐप डाउनलोड कराया तथा SKYPE Video कॉलिंग पर दोपहर लगभग 1 बजे से उनके घर के एक कमरे में डिजिटल अरेस्ट कर लिया है. फर्जी डिजिटल पूछताछ के दौरान उनसे उनकी तथा उनके परिवार की निजी जानकरियां, बैंकिंग डिटेल्स पूछी गई है. जालसाजों ने परिवार के किसी भी सदस्य से इस संबंध में बात न करने की बात कही थी.
साइबर टीम के सदस्यों ने अपना परिचय देते हुए फर्जी TRAI, CBI, तथा मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस अधिकारी से बात की और उनकी उनकी ID verification के लिए मांगी तो जालसाजों ने तत्काल फोन काट दिया और सारे SKYPE Video Call disconnect कर दिए. पीड़ित ने कहा कि यदि पुलिस टीम आज उनके पास नहीं पहुंचती तो वे जालसाजों को करोड़ों रुपये ट्रांसफर कर देते.