भोपाल।भोपाल के निकट रायसेन वन प्रभाग के पूर्वी क्षेत्र में एक बाघ ने एक व्यक्ति को मार डाला और उसके शरीर के कुछ हिस्सों को खा लिया. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) विजय कुमार ने कहा कि यह घटना भोपाल शहर से लगभग 35 किलोमीटर दूर नीमखेड़ा गांव के पास हुई. बुधवार शाम करीब चार बजे मनीराम जाटव (62) का शव जंगल में मिला था. वह तेंदू पत्ते इकट्ठा करने के लिए जंगल गया था. इस घटना से जहां ग्रामीणों में दहशत है वहीं वन विभाग के हाथ पांव फूले हुए हैं.
बाघ ने ली बुजुर्ग की जान, मुआवजे का ऐलान
डीएफओ विजय कुमार ने कहा, "गर्दन पर मिले निशान से पता चलता है कि उसे तेंदुए ने नहीं बल्कि बाघ ने मारा है. बाघ ने उसकी जांघों सहित शरीर के कई हिस्सों को खा लिया. पास में बाघ के पगमार्क भी देखे गए. डीएफओ ने आशंका जताई है कि ''संभवता बाघ रातापानी वन्यजीव अभयारण्य से बाहर आया होगा, जो 60 से अधिक बाघों का घर है. कुमार ने कहा, "हाल के इतिहास में यह पहली बार है कि भोपाल के पास रायसेन जिले के जंगल में बाघ ने किसी व्यक्ति को मार डाला है. जिस क्षेत्र में शव मिला वह संरक्षित क्षेत्र नहीं है. डीएफओ ने कहा कि मृतक के परिजनों को 8 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है. हमने बाघ का पता लगाने के लिए क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है, ग्रामीणों से जंगल में न जाने के लिए कहा गया है.
Also Read: |