भोपाल:यदि देश में गृहयुद्ध की स्थिति बनती है तो इसके लिए पूर्ण रूप से राजनीतिक दल और मुस्लिम नेतृत्व जिम्मेदार होंगे. यदि आतंकवादी तत्वों का विरोध नहीं करेंगे तो हिंदू समाज को अपनी रक्षा तो करनी होगी. ये उसका अधिकार है. यह बात राजधानी भोपाल में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही. इस दौरान उन्होंने हिंदुओं को भी एक रहने की सलाह दी.
'सभी राजनीतिक दल स्वार्थी'
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा ने कहा कि "कांग्रेस विशुद्ध स्वार्थी राजनीतिक दल है. वैसे तो राजनैतिक दल सभी स्वार्थी होते हैं. सबको वोटों की चिंता होती है. यदि राजनीतिक दल बना है तो सरकार बनाने के लिए बना है. चुनाव जीतने के लिए बना है. लेकिन एक नैतिकता होती है. कांग्रेस ने नैतिकता की सभी सीमाएं लांघकर आरएसएस जैसे सामाजिक संगठन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल कुछ सही कुछ झूठ बालेते होंगे लेकिन आरएसएस पर ऐसा लांछन लगाना ठीक नहीं है."
विश्व हिंदू परिषद ने दी हिंदुओं को सलाह (ETV Bharat) 'देशभर में निकाली जाएगी समरसता जागरण यात्रा'
बजरंग लाल बागड़ा ने कहा कि "हिन्दू-हिन्दू एक रहे, भेदभाव को नहीं सहे. विश्व हिंदू परिषद देशभर में समरसता जागरण यात्रा निकालेगी. विश्व हिंदू परिषद की स्थापना आज से 60 वर्ष पूर्व संतो के द्वारा सांदीपनी मुनी आश्रम-मुंबई में की गई थी. बजरंग लाल ने बताया कि हमने मुस्लिम नेतृत्व और राजनीतिक दलों से कहा है कि वो अल्पंसख्यकों की रक्षा और आतंकवाद को अलग-अलग रुप में देखें. सारे अल्पसंख्यक आतंकवादी नहीं हैं लेकिन हर आतंकवादी उसी समुदाय से क्यों आता है."
'जिहाद से पूरा विश्व त्रस्त'
बजरंग लाल ने बताया कि "300 से अधिक घटनाएं केवल जनवरी 2023 से 2024 की छठ पूजा तक के आक्रमणों व अत्याचारों की है. इस अवधि में भी हुए अत्याचारों और आक्रमणों का भी यह केवल दशांश है. इन हमलों की बर्बरता व क्रूरता तो अमानवीय है ही, उनके प्रकार भी मानव कल्पना से परे हैं. आतंक जिहाद, लव जिहाद, लैंड जिहाद, जनसंख्या जिहाद से तो संपूर्ण विश्व त्रस्त है ही. अब थूक जिहाद, पेशाब जिहाद, ट्रेन जिहाद, अवयस्क जिहाद आदि से उनकी गैर मुसलमानों के प्रति नफरत सामने आ रही है. गैर मुसलमानों के प्रति उनकी नफरत कहां से आती है, आज संपूर्ण विश्व के चिंतक इसका जवाब खोज रहे हैं."