भोपाल: मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता की पंक्तियों को दोहराते हुए बताया कि ये पंक्तियां पीएम मोदी पर साकार होती हैं. वीडी शर्मा ने कहा कि "वसुधा का नेता कौन हुआ. भूखंड विजेता कौन हुआ. जिसने ना कभी आराम किया, विघ्नों में रहकर काम किया." वीडी शर्मा ने तीसरे कार्यकाल के 100 दिन में मोदी सरकार के काम काज का ब्यौरा दिया. उन्होंने बताया कि इन 100 दिनों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा के बाहर आए और 15 लाख करोड़ की परियोजनाओं की सौगात पीएम मोदी ने देश वासियों को दी है. पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी सेवा पखवाड़ा के तौर पर मना रही है.
वीडी शर्मा ने पीएम मोदी को कहा वसुधा का नेता
पीएम मोदी के जन्मदिवस के मौके पर वीडी शर्मा ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन की उपलब्धियों का बखान किया. उन्होंने बताया कि केवल 100 दिन के कार्यकाल में पीएम मोदी ने देश को 15 लाख करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है. जिसमें 3 लाख करोड़ की सड़क और रेल परियोजनाएं हैं. इनके अलावा 5 हजार 600 करोड़ से सड़क नेटवर्क तैयार किया गया है. मध्यम वर्गीय परिवारों को 7 लाख तक टैक्स की राहत पहुंचा दी है. इसी तरीके से देश के 9 करोड़ 3 लाख किसानों के खाते में सम्मान निधि पहुंचाई है. अब तक 12 करोड़ 33 लाख किसानों के बैंक खातों में 3 लाख करोड़ की राशि भेजी गई है.
यहां पढ़ें... |