भोपाल: मघ्य प्रदेश के छतरपुर में पुलिस थाने पर हमले के बाद कांग्रेस नेता की कोठी पर बुलडोजर चलाने को लेकर प्रदेश में सियासत गमाई हुई है. कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के ट्वीट के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. हालांकि कांग्रेस नेताओं द्वारा इस मामले में चुप्पी साधने को लेकर उन्होंने पार्टी को ही निशाने पर लिया. उधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्माने कहा कि 'यदि इमरान प्रतापगढ़ी और आरिफ मसद भी कानून को हाथ में लेंगे तो उन्हें भी ठीक करने में देर नहीं लगेगी, यह उनको ध्यान रखना चाहिए. उधर प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई पर मुख्यमंत्रीमोहन यादव ने कहा कि 'सरकार समाज के कामों में मददगार रहती है और असामाजिक तत्वों से निपटने में सक्षम है.'
आरिफ बोले कांग्रेस चुप क्यों?
छतरपुर में थाने पर हमले की घटना में आरोपी का घर जमींदोज किए जाने के मामले में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने इसे सरकार का धर्म विशेष के खिलाफ नफरत का एक उदाहरण बताया है. हालांकि इस मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस मौन है. कांग्रेस के किसी भी नेता की घटना पर प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इसको लेकर अपनी ही पार्टी को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि 'पहले जब कांग्रेस नेता पर कार्रवाई हुई, तब साथ थे, लेकिन अब जब समाज के किसी व्यक्ति पर सरकार मनमानी कार्रवाई कर रही है, तो कांग्रेस चुप क्यों है. कांग्रेस की इस नीति के कारण ही प्रदेश में कांग्रेस की यह हालत है. घटना को लेकर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन इस तरह मकान तोड़ना ठीक नहीं है. जबकि उस मकान की परमिशन थी.'
वीडी शर्मा का करारा जवाब
उधर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और विधायक आरिफ मसूद के बयान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है. वीडी शर्मा ने कहा कि आरिफ मसूद ने भी कानून हाथ में लिया तो, वे भी कार्रवाई के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि चाहे इमरान प्रतापगढ़ी हों या कोई और कानून अपने तरीके से काम करेगा. यदि कोई कानून अपने हाथ में लेगा तो वह किसी भी जाति, धर्म का हो या क्षेत्र हो, कार्रवाई होगी. यदि प्रतापगढ़ी और आरिफ मसूद भी कानून हाथ में लेंगे तो उन्हें भी ठीक करने में देर नहीं लगेगी. वीडी शर्माने कहा कि 'उनको ध्यान रखना चाहिए कि प्रदेश की बीजेपी सरकार में कानूनन ही काम होगा. ऐसे लोगों के दवाब डालने से कार्रवाई प्रभावित नहीं होगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'